नौकरीपेशा लोग रहें सतर्क, इन पांच गलतियों के कारण अटक सकता है पीएफ का पैसा
रेगुलर स्टाफ के साथ पार्टटाइम वर्कर्स को भी मिलेगा फायदाकंपनी की आधिकारिक घोषणा के अनुसार कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट लेवल से नीचे के सभी कर्मचारियों को यह बोनस मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी ने बताया कि यह योजना अमरीका सहित पूरे विश्व में स्थित ऑफिसेज तथा उनमें काम कर रहे स्टाफ पर लागू होगी।
मई से अब तक 39 बार बढ़ी कीमतें, 10.79 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए अपने शहर का भाव
अन्य कंपनियां भी कर रही हैं मददकर्मचारियों की सहायतार्थ बोनस देने वाली माइक्रोसॉफ्ट पहली कंपनी नहीं है वरन इससे पहले फेसबुक, अमेजन और बैंक ऑफ अमेरिका भी ऐसा कर चुके हैं। फेसबुक ने गत वर्ष अपने 45000 से अधिक कर्मचारियों को एक हजार डॉलर का बोनस दिया था। जबकि ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन ने अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स को 300 डॉलर का होलीडे बोनस दिया है। बैंक ऑफ अमरीका ने भी अपने 1.7 लाख से अधिक कर्मचारियों को 750 डॉलर का बोनस दिया था।