scriptMark Zuckerberg ने बेचा 100 साल पुराना घर, 10 साल पहले जितने में खरीदा उससे तीन गुना ज्यादा मिली कीमत | Mark Zuckerberg Sells San Francisco Home for a Record 31 Million Dollar | Patrika News
कारोबार

Mark Zuckerberg ने बेचा 100 साल पुराना घर, 10 साल पहले जितने में खरीदा उससे तीन गुना ज्यादा मिली कीमत

फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दुनियाभर में लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जोड़ने वाले जुकरबर्ग इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह से उनका 100 वर्ष पुराना घर बेचा जाना। विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Jul 26, 2022 / 11:32 am

धीरज शर्मा

Mark Zuckerberg Sells San Francisco Home for a Record 31 Million Dollar

Mark Zuckerberg Sells San Francisco Home for a Record 31 Million Dollar

फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह है कि उनके 100 साल पुराने घर का बिकना। जुकरबर्ग ने अपना सैन फ्रांसिस्को स्थित आलिशान बंग्लो बेच दिया है। उनका ये घर 7,000 वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। खास बात यह है कि जुकरबर्ग ने 10 वर्ष पहले इस लग्जरी घर को खरीदा था। उस दौरान फेसबुक के को-फाउंडर ने जितनी कीमत में इस घर को खरीदा था,उससे तीन गुना ज्यादा कीमत में उन्हें इस घर को बेचा है। यानी जुकरबर्ग ने अपने घर के खरीदने और बेचने में भी मुनाफे पर फोकस बनाए रखा।
मार्क जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने आलिशान घर को 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपए में बेचा है। अपना ये घर बेचने के साथ ही जुकरबर्ग एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। खास बात यह है कि जुकरबर्ग ने इस साल सैन फ्रांसिस्को का सबसे महंगा घर बेचने का रिकॉर्ड भी बना दिया।

सैन फ्रैंसिस्को के VIP इलाके में बना है ये लग्जरी घर
मार्क जुकरबर्ग का ये लग्जरी घर सैन फ्रैंसिस्को के वीआईपी इलाके में बना हुआ है। यह घर मिशन डिस्ट्रिक्ट और जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के पास ही स्थित है। यह घर डोलोरेस पार्क के पड़ोस में शांत इलाके लिबर्टी हिल में स्थित है।

यह भी पढ़ें – मस्क-बेजोस सहित कई अरबपतियों की दौलत में भारी गिरावट, जुकरबर्ग की संपत्ति हुई आधी

इस घर को उन्होंने 10 वर्ष पहले यानी नवंबर 2012 में खरीदा था। इस दौरान जुकरबर्ग ने इस घर को खरीदने के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपए में चुकाए थे।

घर बेचकर भी तीन गुना मुनाफा कमाया
इस तरह घर बेचकर भी उन्होंने पिछले 10 साल के दौरान तीन गुना से ज्यादा मुनाफा कमा लिया। घर के सेल के विज्ञापन के अनुसार, इसे साल 1928 में बनाया गया था। यानी यह घर करीब 100 साल पुराना है।
Facebook IPO लॉन्च करने के बाद खरीदा था घर
इस आलिशान घर को जुकरबर्ग ने Facebook IPO आने के कुछ ही समय बाद खरीदा था। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ मिलकर वर्ष 2013 में इस घर को नया रंग-रूप दिया और इस पर करोड़ों डॉलर खर्च किए। इस दौरान दोनों ने लॉन्ड्री रूम , वाइन रूम , वेट बार और ग्रीनहाउस जैसे मोडिफिकेशन करवाए थे।

मार्क जुकरबर्ग के पास कितने घर हैं?
फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के पास इस घर के बेचने के अलावा भी तीन अन्य आलिशान घर हैं। ये तीन घर सिलिकॉन वैली (Silicon Valley), लेक ताहोए (Lake Tahoe) और हवाई (Hawaii) में बने हुए हैं। इसके अलावा बताया जाता है कि, जुकरबर्ग के पास और भी अन्य लग्जरी घर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की टोटल नेटवर्थ मौजूदा समय में 61.9 बिलियन डॉलर है। 26 जुलाई यानी आज तक के आंकड़ों के मुताबिक, जुकरबर्ग इस साल अब तक 63.5 बिलियन डॉलर यानी आधी से भी ज्यादा दौलत गंवा चुके हैं। कभी दुनिया के टॉप10 अमीरों में शुमार होने वाले जुकरबर्ग इस नुकसान के चलते अभी खिसककर 17वें पायदान पर चले गए हैं।

इस वजह से दौलत हुई कम
आईटी शेयरों में आई भारी गिरावट का असर फेसबुक और उसकी पैरेंट कंपनी मेटा के ऊपर भी हुआ है। यही वजह है कि उनकी दौलत पहले के मुकाबले कम हुई है।

यह भी पढ़ें – एक ‘बीमारी’ जो सिर्फ Facebook यजूर्स को होती है, जानिए फेसबुक के 11 राज़

Hindi News / Business / Mark Zuckerberg ने बेचा 100 साल पुराना घर, 10 साल पहले जितने में खरीदा उससे तीन गुना ज्यादा मिली कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो