सैन फ्रैंसिस्को के VIP इलाके में बना है ये लग्जरी घर
मार्क जुकरबर्ग का ये लग्जरी घर सैन फ्रैंसिस्को के वीआईपी इलाके में बना हुआ है। यह घर मिशन डिस्ट्रिक्ट और जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के पास ही स्थित है। यह घर डोलोरेस पार्क के पड़ोस में शांत इलाके लिबर्टी हिल में स्थित है।
यह भी पढ़ें – मस्क-बेजोस सहित कई अरबपतियों की दौलत में भारी गिरावट, जुकरबर्ग की संपत्ति हुई आधी इस घर को उन्होंने 10 वर्ष पहले यानी नवंबर 2012 में खरीदा था। इस दौरान जुकरबर्ग ने इस घर को खरीदने के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपए में चुकाए थे।
घर बेचकर भी तीन गुना मुनाफा कमाया
इस तरह घर बेचकर भी उन्होंने पिछले 10 साल के दौरान तीन गुना से ज्यादा मुनाफा कमा लिया। घर के सेल के विज्ञापन के अनुसार, इसे साल 1928 में बनाया गया था। यानी यह घर करीब 100 साल पुराना है।
इस आलिशान घर को जुकरबर्ग ने Facebook IPO आने के कुछ ही समय बाद खरीदा था। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ मिलकर वर्ष 2013 में इस घर को नया रंग-रूप दिया और इस पर करोड़ों डॉलर खर्च किए। इस दौरान दोनों ने लॉन्ड्री रूम , वाइन रूम , वेट बार और ग्रीनहाउस जैसे मोडिफिकेशन करवाए थे।
मार्क जुकरबर्ग के पास कितने घर हैं?
फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के पास इस घर के बेचने के अलावा भी तीन अन्य आलिशान घर हैं। ये तीन घर सिलिकॉन वैली (Silicon Valley), लेक ताहोए (Lake Tahoe) और हवाई (Hawaii) में बने हुए हैं। इसके अलावा बताया जाता है कि, जुकरबर्ग के पास और भी अन्य लग्जरी घर हैं।
इस वजह से दौलत हुई कम
आईटी शेयरों में आई भारी गिरावट का असर फेसबुक और उसकी पैरेंट कंपनी मेटा के ऊपर भी हुआ है। यही वजह है कि उनकी दौलत पहले के मुकाबले कम हुई है।
यह भी पढ़ें – एक ‘बीमारी’ जो सिर्फ Facebook यजूर्स को होती है, जानिए फेसबुक के 11 राज़