कारोबार

मरीन इलेक्ट्रिकल्स के शेयर को लगा अपर सर्किट

मरीन इलेक्ट्रिकल्स को हाल में यूके नेवी से तीन शिप के लिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन और पैनल और रडार का ऑर्डर मिला

जयपुरAug 15, 2024 / 12:23 am

Narendra Singh Solanki

पानी के जहाज के पावर डिस्ट्रीब्यूशन और पैनलिंग से जुड़े काम करने वाली कंपनी मरीन इलेक्ट्रिकल्स को हाल में यूके नेवी से तीन शिप के लिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन और पैनल और रडार का ऑर्डर मिला है। इसके बाद आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इसके शेयर अपर सर्किट लगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि वह विदेशों से ज्यादा कारोबार हासिल करने के लिए सितंबर में दुनिया के सबसे बड़े मैरीटाइम प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए जर्मनी जाएगी। यह प्रदर्शनी 3 से 6 सितंबर के बीच होगी। इंडियन नेवी का वारशिप आइएनएस विक्रांत का पावर डिस्ट्रब्यूश, पैनल और रडार से जुड़े काम मरीन इलेक्ट्रिकल ने ही किया है। कंपनी को पिछले दिनों यूके नेवी के तीन शिप में काम करने का आर्डर मिला है। इसके बाद एनएसई में अपर सर्किट लगा।

यह भी पढ़ें

टैक्स फ्री इंटरेस्ट वाले बॉन्ड में निवेश करना बेहतर विकल्प

दुनिया के सबसे बड़े मैरीटाइम प्रदर्शनी

दुनिया के सबसे बड़ी मैरीटाइम प्रदर्शनी में पूरी दुनिया से मैरीटाइम इंडस्ट्री के मैन्युफैक्चरर्स, सप्लायर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स आते हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह इसमें भागीदारी कर कमर्शियल शिपिंग इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी। इससे वह यूरोपियन शिप मालिकों और शिपयार्ड से भी संपर्क करेगी। हाल में कंपनी ने विदेशों में स्थिति मजबूत करने के लिए यूरोप और यूएई में आफिस खोला है। वर्तमान में कंपनी भारत से निर्यात करती है। भारत और चीन में यूरोप की तुलना में 20 फीसदी कम मैन्युफैक्चरिंग लागत है।

यह भी पढ़ें

बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षित भविष्य के लिए करें ‘स्मार्ट’ निवेश, जानिए किस स्कीम में कितना मिल रहा रिटर्न

चीन के अलावा दूसरे विकल्प तलाश रहे निवेशक

यूरोप के लोग चीन के अलावा दूसरे विकल्प भी तलाश रहे हैं। कंपनी का दूसरा डिवीजन डेटा सेंटर के लिए पावर डिस्ट्रिब्यूशन का है। अडानी और प्रिस्टन के साथ डॉ रेड्‌डी, ल्यूपिन और वेदांता जैसी कंपनी के डेटा सेंटर में पावर डिस्ट्रीब्यूशन मरीन इलेक्ट्रिकल का काम करती है। कंपनी का मार्केट कैप 3500 करोड़ रुपए है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / मरीन इलेक्ट्रिकल्स के शेयर को लगा अपर सर्किट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.