
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना
Mahila Samman Savings Certificate: केंद्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रखी है। इनमें से एक महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना है। बता दें कि इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है। देश की कोई भी महिला इस योजना में 2 साल के लिए निवेश कर सकती है। MSSC योजना पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है। इस योजना के तहत कोई भी महिला न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश कर सकती है।
भारत सरकार ने महिलाओं और लड़कियों के लिए एमएसएससी (महिला सम्मान बचत पत्र) योजना शुरू की है। यह योजना आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 31 मार्च 2023 को शुरू की गई थी और इसे दो साल की अवधि के लिए लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता देना है।
एमएसएससी योजना पर 7.5% वार्षिक ब्याज दिया जाता है, जो बैंकों की 2 साल की एफडी से अधिक है।
— यह योजना सुरक्षित निवेश के साथ उच्च रिटर्न प्रदान करती है।
— डाकघर या पंजीकृत बैंकों में आसानी से खाता खोला जा सकता है।
— न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपये
— अधिकतम निवेश: 2,00,000 रुपये
— दो वर्ष की अवधि के बाद सम्पूर्ण मूलधन एवं ब्याज वापस कर दिया जाता है।
— एक वर्ष के बाद खाताधारक 40% तक राशि निकाल सकते हैं।
खाताधारक की गंभीर बीमारी या मृत्यु जैसी विशेष परिस्थितियों में खाते को समय से पहले बंद किया जा सकता है।
यदि खाताधारक 6 महीने के बाद खाता बंद कर देता है, तो ब्याज दर कम हो सकती है।
सरकार ने MSSC योजना को आगे बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं किया है। ऐसे में 31 मार्च 2025 तक निवेश करना जरूरी है। महिलाओं के लिए यह सुरक्षित और उच्च ब्याज दर वाला निवेश विकल्प है। अगर आपने अभी तक निवेश नहीं किया है तो जल्दी से नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा लें।
Updated on:
15 Mar 2025 03:59 pm
Published on:
15 Mar 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
