ये भी पढ़े:- 18 नवंबर को हो सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ लॉन्च, ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी
इंडिविजुअल प्रीमियम सेगमेंट में भी बढ़ोतरी (LIC New Collection)
इंडिविजुअल प्रीमियम कैटेगरी में भी एलआईसी ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। इस कैटेगरी के तहत LIC ने FY 2025 के शुरुआती सात महीनों में 33,204.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो पिछले FY की समान अवधि के 29,233.73 करोड़ रुपये से 13.58 प्रतिशत अधिक है।प्रीमियम सेगमेंट में 25.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी
LIC के ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट में इस साल अधिक तेज़ी देखी गई। FY 2024 की इसी अवधि में 77,864.69 करोड़ रुपये के मुकाबले, इस वर्ष के पहले सात महीनों में ग्रुप प्रीमियम 25.79 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 97,947.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।ग्रुप वार्षिक प्रीमियम में बढ़ोतरी
एलआईसी के ग्रुप वार्षिक प्रीमियम में भी तेजी का रुख बना रहा। पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,191.35 करोड़ रुपये की तुलना में चालू वित्त वर्ष में यह कलेक्शन 28.39 प्रतिशत बढ़कर 1,529.57 करोड़ रुपये हो गया।97.60 लाख नई पॉलिसियां जारी
एलआईसी ने इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में कुल 97.60 लाख नई पॉलिसियां और योजनाएं जारी कीं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि में जारी 94.98 लाख पॉलिसियों की तुलना में 2.76 प्रतिशत अधिक है।इंडिविजुअल सेगमेंट में बढ़ोतरी
इंडिविजुअल सेगमेंट में भी एलआईसी (LIC New Collection) ने पॉलिसियों की संख्या में बढ़त दर्ज की है। यहां 4.79 लाख पॉलिसियों के इजाफे के साथ कुल संख्या 97.41 लाख तक पहुंची, जो 2.76 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, ग्रुप वार्षिक रिन्युअल पॉलिसियों (LIC New Collection) की संख्या में 3.08 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। पिछले वर्ष 16,258 पॉलिसियां थीं, जो अब घटकर 15,757 रह गई हैं।ग्रुप स्कीम और पॉलिसियों में भी बढ़ोतरी
एलआईसी के ग्रुप स्कीम और पॉलिसियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यह संख्या वित्त वर्ष 2024 के पहले सात महीनों में 2,577 थी, जो 17.50 प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष 3,028 हो गई है।अक्टूबर 2024 में नए प्रीमियम में 9.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी
अक्टूबर 2024 में एलआईसी के नए व्यवसाय प्रीमियम कलेक्शन में भी सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली। इस महीने में यह कलेक्शन सालाना आधार पर 9.48 प्रतिशत बढ़कर 17,131.09 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में 15,647.14 करोड़ रुपये था।इंडिविजुअल प्रीमियम सेगमेंट में गिरावट
हालांकि, अक्टूबर 2024 में इंडिविजुअल प्रीमियम सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गई। यह कलेक्शन 9.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,712.62 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर 2023 में 4,097.72 करोड़ रुपये था।ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट में तेजी
ग्रुप प्रीमियम सेगमेंट में सकारात्मक रुख जारी रहा। पिछले वर्ष के 11,486.89 करोड़ रुपये की तुलना में, इस वर्ष अक्टूबर में यह कलेक्शन 15.50 प्रतिशत बढ़कर 13,267.93 करोड़ रुपये हो गया।ग्रुप वार्षिक प्रीमियम कलेक्शन में बढ़त
अक्टूबर 2024 में एलआईसी का ग्रुप वार्षिक प्रीमियम कलेक्शन भी तेजी से बढ़ा। यह कलेक्शन पिछले वर्ष अक्टूबर के 62.53 करोड़ रुपये से 140.75 प्रतिशत बढ़कर 150.54 करोड़ रुपये हो गया। ये भी पढ़े:- शेयर बाजार में लगातार गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी 24,050 के नीचे