दो कारोबारी सत्रों में एलआईसी के 18300 करोड़ रुपए डूबे
शेयर मार्केट और बिजनेस की समझ रखने वाले एक्सपर्ट ने बताया कि LIC ने अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में निवेश किया है। बीते दो कारोबारी सत्रों में LIC के निवेश वैल्यू में 18300 करोड़ की गिरावट आई है। इस दौरान अडानी ग्रुप के निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए। एलआईसी को सबसे ज्यादा नुकसान अदानी टोटल गैस (Adani Total Gas)में हुआ है। कंपनी का निवेश 6350 करोड़ घटा है।
अडानी की किस कंपनी से एलआईसी को कितना घाटा
एक्सपर्ट ने बताया कि गौतम अडानी की कंपनियों अदानी एंटरप्राइजेज के निवेश में LIC को 2700 करोड़ का घाटा हुआ है। अदानी ग्रीन में 875 करोड़, अदानी ट्रांसमिशन में 3050 करोड़, अदानी पोर्ट में 3300 करोड़, ACC में 570 करोड़, अंबुजा सीमेंट्स में 1460 करोड़ का घाटा हुआ है। इन सातों कंपनियों का कुल घाटा 18305 करोड़ है। एलआईसी की हालत से पहले से ही खराब थी। अब अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से कंपनी की सेहत और खराब हुई है।
यह भी पढ़ें – एक रिपोर्ट से अडानी को 1.44 लाख करोड़ का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में 7वें नंबर पर फिसले
एलआईसी की अदानी की कंपनियों में हिस्सेदारी
उल्लेखनीय हो कि जीवन बीमा निगम के पास अदानी एंटरप्राइजेज में 4.23 फीसदी, अदानी पोर्ट में 9.14 फीसदी, अदानी टोटल गैस में 5.96 फीसदी, अदानी ट्रांसमिशन में 3.65 फीसदी, अदानी ग्रीन गैस में 1.28 फीसदी, ACC में 6.41 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स में 6.32 फीसदी हिस्सेदारी है। अदानी ग्रुप में LIC के टोटल निवेश की वैल्यू 24 जनवरी को 81 हजार करोड़ के पार थी।
यह भी पढ़ें – कौन हैं नाथन एंडरसन? जिनकी रिपोर्ट से अडानी को हुआ 2.83 लाख करोड़ का नुकसान