क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड
UIDAI द्वारा जारी किए गए इस मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में आधार के 12 अंक नहीं दिखते है। इसके अंतिम 4 अंक ही नजर आते है। आधार के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में ‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे होते हैं। अगर आपके पास मास्क्ड आधार है तो आपके आधार के नंबर को कोई भी नहीं देख सकता है। इससे आधार का दुरुपयोग होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
जनधन खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा 1.3 लाख का फायदा
ऐसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड
— सबसे पहले यूआईडीएआई वेबसाइट पर लॉग इन करें।
— इसे बाद ‘आधार डाउनलोड करें’ ऑप्शन पर जाएं।
— अब आधार/वीआईडी/इनरोलमेंट आईडी विल्पक चुनें। मास्क्ड आधार ऑप्शन पर टिक करें।
— इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।
Aadhaar Card : शादी के बाद आधार में ऐसे बदले सरनेम, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
— अब आपके आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा आएगा।
— ओटीपी भरने के बाद ‘आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।
— इस प्रकार से आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।