कारोबार

आप भी बन सकते हैं लखपति, 9 रूपये वाले इस शेयर की कीमत अब 165 के पार, 10 महीने में ही 18 लाख रुपये का फायदा

जिंदल ग्रुप (Jindal Group) की एक कंपनी ने 10 महीने में ही लोगों को मालामाल कर दिया है। यह ओपी जिंदल ग्रुप की कंपनी जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिटिक्स (JITF Infralogistics) है। पिछले 10 महीने में कंपनी ने 1,900 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। इसमे 1 लाख रूपये लगाने वालों को सीधा 18 लाख का मुनाफा हुआ है।

Feb 07, 2022 / 05:51 pm

Arsh Verma

money

शेयर ऐसी चीज है जिस से कई लोग गरीब हो जाते है तो कई लोग अमीर, फिलहाल तो जिंदल ग्रुप (Jindal Group) की एक कंपनी ने 10 महीने में ही लोगों को मालामाल कर दिया है। यह ओपी जिंदल ग्रुप की कंपनी जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिटिक्स (JITF Infralogistics) है। पिछले 10 महीने में कंपनी ने 1,900 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। वाटर मैनेजमेंट कंपनी जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिटिक्स स्टॉक मार्केट में आउटपरफॉर्म किया है। पिछले करीब 6 महीने में जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिटिक्स के शेयरों में 380 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिटिक्स के शेयर 7 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 8.70 रुपये के स्तर पर थे। 7 फरवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 167.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 10 महीने में कंपनी के शेयरों ने 1,930 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है।
अगर किसी निवेशक ने ठीक 10 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखे होता तो आज की तारीख में शेयर में लगाया गया यह पैसा 19.29 लाख रुपये होता। यानी, सीधे-सीधे 18.29 लाख रुपये का फायदा होता।


यह भी पढ़ें

SBI, PNB और Bank of Baroda में बदल गए ये नियम, ICICI बैंक ग्राहक 10 फरवरी के लिए रहें तैयार




जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिटिक्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 387 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 34.45 रुपये के स्तर पर थे। 7 फरवरी 2022 को कंपनी के शेयर अपर सर्किट के साथ 167.85 रुपये के स्तर पर हैं।

अगर किसी व्यक्ति ने 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय उस पैसे की वैल्यू 4.87 लाख रुपये होती। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 32 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 336.45 रुपये है। वहीं, शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 7.27 रुपये है।

यह भी पढ़ें

पैसा चाहिए? तो जानिए वो 5 बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Gold Loan

Hindi News / Business / आप भी बन सकते हैं लखपति, 9 रूपये वाले इस शेयर की कीमत अब 165 के पार, 10 महीने में ही 18 लाख रुपये का फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.