यदि आंकड़ों की बात करें तो पूरे देश में करीब 20 हजार करोड़ रुपये के सोने की खरीददारी लोगों ने की है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ( IBJA ) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संकट के बीच लोगों ने करीब 40 टन यानी कि 20 हजार करोड़ रुपये का सोने की खरीददारी की है।
Dhanteras 2020: दीपावली से पहले धनतेरस पर ‘धन वर्षा’ की उम्मीद, ये चीजें खरीदनी होती है शुभ
सबसे बड़ी बात ये कि पिछले साल सोने की कीमत कम होने के बावजूद इतनी भारी खरीददारी नहीं हो सकी थी, लेकिन इस बार कोरोना संकट और कीमतों में इजाफा होने के बावजूद लोगों ने जमकर खरीददारी की है।
IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल 33 फीसदी अधिक खरीददारी की गई है। पिछले साल जहां करीब 12,000 करोड़ रुपये का सोना बिका था, वहीं इस साल धनतेरस के इस मौके पर 20,000 करोड़ रुपये का बिका है। पिछले साल 30 टन सोना बिका था, जबकि इस साल 40 टन सोना बिका है।
सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी
धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद पिछले साल के मुकाबले अधिक खरीददारी देखने को मिली है। आईबीजेए के मुताबिक, शुक्रवार को देशभर में हाजिर बाजार में 24 कैरट शुद्धता के सोने का औसत भाव 50,849 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि एक दिन पहले इसका भाव 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यह कीमत बिना जीएसटी का है। पिछले साल सोने की कीमत 38,096 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
20 साल बाद बना संयोग, दो दिन मनाया जाएगा धनतेरस, जानिए किस मुहूर्त में खरीदें कौन सा सामान
वहीं, 22 कैरट शुद्धता के सोने का औसत भाव देशभर में 50,645 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि एक दिन पहले 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की बात करें तो देशभर में औसत भाव 62,700 रुपये प्रति किलो था। पिछले सत्र में चांदी का भाव 62,797 रुपये प्रति किलो था, जबकि पिछले साल धनतेरस के मौके पर 46,491 रुपये प्रति किलोग्राम था।
बता दें कि कोरोना संकट के कारण पिछले सात-आठ महीने से कारोबार बंद था। लोगों में खरीददारी करने की एक इच्छा थी। साथ ही साथ विवाद का सीजन होने के कारण भी धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीददारी में इस साल पिछले साल के मुकाबले अधिक उछाल देखी गई।