scriptफोटो में देखिए ऐसा है जैश ए मोहम्मद का हेड क्वार्टर, पांचवी तस्वीर देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग | Patrika News
कारोबार

फोटो में देखिए ऐसा है जैश ए मोहम्मद का हेड क्वार्टर, पांचवी तस्वीर देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग

पाकिस्तानी संगठन जैश ए मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।
इसके बाद से भारत सरकार लगातार इनपर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की मांग पाकिस्तान और वैश्विक स्तर पर उठा रही है।
करोड़ों रुपए की लागत से बना है जैश का हेडक्वार्टर। इसके साथ ही सरकार ने बी इसमें योगदान दिया है।

Mar 04, 2019 / 01:16 pm

Shivani Sharma

jaish
1/5

जैश का हेडक्वार्टर लाहौर से लगभग साढ़े 4 सौ किलोमीटर दूर बहावलपुर में है। यहां कथित तौर पर एक मस्जिद और एक मदरसे से संगठन अपनी तमाम आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

jaish
2/5

जैश से ताल्लुक रखने वाले युवाओं के लिए बहावलपुर कॉम्पलेक्स को एंट्री गेट भी माना जा सकता है, यहां से फिर बालाकोट में ट्रेनिंग होती है, जिसे उनकी पदोन्नति भी माना जा सकता है।

jaish
3/5

आतंकियों का ये हेडक्वार्टर मामूली जगह नहीं, बल्कि तमाम सुविधाओं से युक्त है। यह करीब तीन एकड़ में फैला हुआ है, जहां आतंकियों की ट्रेनिंग होती है। माना जा रहा है कि यहां लगभग 600 युवा लगातार प्रशिक्षण पाते हैं।

jaish
4/5

मसूद अजहर को इस जगह को अपने मुताबिक बनाने में लगभग तीन साल का वक्त लगा। इसमें जिम की सुविधा भी है तो साथ ही एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है।

jaish
5/5

सभी तरह की मॉर्डन सुविधाओं से भरपूर ये हेडक्वार्टर बनाने के लिए जैश के सरगना मसूद को न केवल सरकार से मदद मिली, बल्कि इसके लिए मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और यूके से भी फंड इकट्ठा किया गया। मसूद अजहर से जुड़े सारे लोग और उनके परिवार के सदस्य जैसे भाई और दूसरे रिश्तेदार भी जैश के इसी कॉम्पलेक्स के भीतर रहते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Business / फोटो में देखिए ऐसा है जैश ए मोहम्मद का हेड क्वार्टर, पांचवी तस्वीर देख कर हिल जाएगा आपका दिमाग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.