टैक्सपेयर्स बेंगलुरू में सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) ऑफिस में आईटीआर की एक फिजिकल कॉपी भेजकर भी वेरिफिकेशन कर सकते हैं। अगर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो यह माना जाता है कि रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि वेरिफिकेशन, आईटीआर फाइल करने का अंतिम चरण है और इसके बाद ही आईटीआर भरने की प्रक्रिया पूरी होती है।
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी खुद को क्लीन चिट, अब इस पर बयानबाजी करने वालो को कार्रवाई की चेतावनी
आईटीआर के आंकड़े:
इस बीच आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि मंगलवार यानी 28 दिसंबर तक 4.86 करोड़ आईटीआर भरे जा चुके हैं। मंगलवार को 1889057 आईटीआर भरे गए। एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर भरने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 5.95 करोड़ रिटर्न जमा किए गए थे। यानी अभी एक करोड़ 9 लाख फॉर्म और भरे जाने हैं जबकि डेडलाइन 3 दिन में खत्म हो रही है।
यह भी पढ़ें:अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तब भी फाइल करें ITR, जानें क्या होंगे इसके फायदे