वहीं चार्ट पैटर्न के आधार पर एक्सपर्ट का कहना है कि जल्द ही IRCTC का शेयर 770 और 780 रुपए को पार करते हुए 930 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है। अगर एक्सपर्ट का अनुमान सही होता है तो IRCTC के शेयर में होने वाली ये गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है।
760 रुपए के स्तर पर IRCTC में खरीदारी की सलाह
प्रोफिशिएंट इक्विटीज के संस्थापक व निदेशक मनोज डालमिया ने कहा कि जो लोग IRCTC के मौजूदा निवेशक हैं वह इसमें बने रहे। वहीं लोग इसमें निवेश करना चाहते है वह इसे 760 रुपए के स्तर पर खरीद सकते हैं। उनका मानना है कि अगले 8 से 9 महीनों में यह शेयर 920 से 930 रुपए के स्तर पर पहुंच सकता है।
प्रोफिशिएंट इक्विटीज के संस्थापक व निदेशक मनोज डालमिया ने कहा कि जो लोग IRCTC के मौजूदा निवेशक हैं वह इसमें बने रहे। वहीं लोग इसमें निवेश करना चाहते है वह इसे 760 रुपए के स्तर पर खरीद सकते हैं। उनका मानना है कि अगले 8 से 9 महीनों में यह शेयर 920 से 930 रुपए के स्तर पर पहुंच सकता है।
टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट आनंद राठी का मानना है कि IRCTC के शेयर में और अधिक नीचे जाने की गुंजाइस नहीं बची हुई है, लेकिन जो निवेशक थोड़ा रिस्क लेना चाहते हैं वहीं अभी इस शेयर में खरीदारी करें। 720 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसमें निवेश किया जा सकता है जो जल्द ही 755 से 760 रुपए के स्तर पर पहुंच सकता है।
भारतीय रेलवे का यह PSU स्टॉक पिछले चार से पांच महीनों से ऊपर नीचे चल रहा है। इसके निवेशकों को इस दौरान कोई खास रिटर्न नहीं मिली है। पिछले 4 से 5 महीनों में IRCTC शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियों में इसका रिटर्न निगेटिव ही बना हुआ है। ज्यादातर निवेशक IRCTC के निवेशकों को शेयर होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं, जिनका मानना है कि आने वाले समय में यह अच्छा रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़ें