कारोबार

खाते में पैसे रखें तैयार, एक दो नहीं आने वाले हैं इन सात कंपनियों के IPO, SEBI ने दी मंजूरी

IPO Updates: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने हाल ही में सात कंपनियों के आईपीओ (IPO) को हरी झंडी दे दी है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईDec 03, 2024 / 01:05 pm

Ratan Gaurav

IPO

IPO Updates: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने हाल ही में सात कंपनियों के आईपीओ (IPO) को हरी झंडी दे दी है। इन कंपनियों के जरिए करीब 12,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
ये भी पढ़े:- FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

कौन सी कंपनियां ला रही हैं IPO? (IPO Updates)

इन सात कंपनियों में ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI), ईकॉम एक्सप्रेस, स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस, ट्रूअल्ट बायोएनर्जी, कैरारो इंडिया, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं। SEBI ने इन कंपनियों के आईपीओ के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) को मंजूरी अगस्त और सितंबर में दाखिल आवेदन के आधार पर 26-29 नवंबर के बीच दी है।

कंपनियों के IPO का विवरण

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI)- यह आईपीओ 4,000 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 1,250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही, ब्लैकस्टोन से जुड़े प्रमोटर BCP एशिया II टॉपको पीटीई लिमिटेड 2,750 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री करेंगे।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी

यह कंपनी 1,600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। मिली रकम का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।
यह कंपनी ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी का ज्वॉइंट वेंचर है।

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस

कंपनी 550 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। प्रमोटर द्वारा 67.59 लाख शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे कैरारो इंडिया -1,812 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से कैरारो इंटरनेशनल एस.ई. द्वारा शेयर बिक्री (OFS) होगा।ट्रूअल्ट बायोएनर्ज – बायोफ्यूल उत्पादन में लगी यह कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। प्रमोटर 36 लाख इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखेंगे।

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स

यह कंपनी 192.3 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। प्रमोटर और एक निवेशक 51.94 लाख इक्विटी शेयर बिक्री करेंगे।

ईकॉम एक्सप्रेस

ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में कार्यरत यह कंपनी भी आईपीओ के जरिए बड़ा फंड जुटाने की तैयारी में है।
कंपनी के आईपीओ का विवरण जल्द ही जारी होगा।

क्यों खास हैं ये IPO?

इन कंपनियों का आईपीओ अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित है, जो निवेशकों के लिए विविधता प्रदान करता है। इनमें से कुछ कंपनियां लॉजिस्टिक्स, बायोफ्यूल और कोवर्किंग जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जबकि अन्य पहले से स्थापित क्षेत्र जैसे जेमोलॉजी और हॉस्पिटैलिटी में मजबूत पकड़ रखती हैं।
ये भी पढ़े:- रोज 100 रुपए बचाकर Post Office की इस स्‍कीम में कर दीजिए निवेश, 5 साल में जुड़ जाएंगे लाखों रुपए

निवेशकों के लिए क्या करें तैयारी?

विशेषज्ञों का कहना है कि इन आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशकों को कंपनी के बिजनेस मॉडल, वित्तीय स्थिति और ग्रोथ पोटेंशियल का गहराई से विश्लेषण करना चाहिए। आईपीओ से जुड़ी सभी जानकारी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (RHP) में दी जाती है, जिसे ध्यान से पढ़ना जरूरी है।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Hindi News / Business / खाते में पैसे रखें तैयार, एक दो नहीं आने वाले हैं इन सात कंपनियों के IPO, SEBI ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.