15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूचुअल फंड्स: बिना सोचे-समझे निवेश करा सकता है नुकसान, स्मॉलकैप अभी भी मिड-लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर

Mutual Funds: शेयर बाजार में पिछले एक साल में स्मॉलकैप फंड्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। वर्ष 2023-24 में सेंसेक्स-निफ्टी जहां 23 प्रतिशत से 25 प्रतिशत चढ़ा है।

2 min read
Google source verification
mutual.jpg


शेयर बाजार में पिछले एक साल में स्मॉलकैप फंड्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। वर्ष 2023-24 में सेंसेक्स-निफ्टी जहां 23 प्रतिशत से 25 प्रतिशत चढ़ा है, वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स इन दौरान 70 प्रतिशत से अधिक उछला है। स्मालकैप स्टॉक्स की शानदार परफॉर्मेंस से शेयर बाजार में रौनक है। लेकिन लार्ज इंडेक्स के मुकाबले वैल्यूएशन अधिक होने से स्मॉलकैप फंड्स में उठापटक आने की आशंका भी अधिक है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्ट में भले ही स्मॉलकैप शेयरों में उतार-चढ़ाव दिखे, पर मिडियम और लॉन्ग टर्म के लिए स्मॉलकैप अभी बेहद आकर्षक है और इसमें सबसे अधिक रिटर्न मिलने की गुंजाइश है। स्मॉलकैप शेयरों में पिछले 10 साल में सबसे अधिक रिटर्न मिला है, लेकिन निवेशकों के नुकसान भी सबसे अधिक इन्हीं स्टॉक्स और फंड में हुआ है। 10 साल में सेंसेक्स ने न्यूनतम 5.3 प्रतिशत तो बीएसई स्मॉलकैप ने -1.0 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

क्या कहते हैं फंड मैनेजर?

रिटर्न को देखकर निवेशक स्मॉलकैप फंड्स में खूब पैसा लगा रहे हैं। लेकिन फंड्स के पास उसे खपाने का इंतजाम नहीं है। यानी ऐसे स्टॉक्स उपलब्ध नहीं हैं जिनमें इतना वॉल्यूम हो। इसलिए निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए बैलेस्ड एडवांटेज और मल्टी एसेट्स फंड में पैसा लगाएं।

- विकास खेमानी, कार्लेनियन एसेट एडवाइजर्स

हाई रिस्क, हाई रिटर्न का ट्रेंड अभी चलने की उम्मीद है। ऑटो, डिफेंस, कैपिटल गुड्स, ट्रेवल, हॉस्पिटल, बिल्डिंग मटिरियल में कई अच्छे अवसर वाली स्मॉल कैप कंपनियां हैं। मिड और लॉन्ग टर्म के लिए इनमें निवेश कर सकते हैं।

- सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल

पिछले एक साल में स्मॉलकैप में जबरदस्त तेजी के कारण शॉर्ट टर्म में स्मॉलकैप शेयरों में उठापटक की आशंका है। इसलिए निवेशक अब सोच-समझकर ही स्मॉलकैप में पैसा लगाएं। अपने पोर्टफोलियो का 25 प्रतिशत लॉन्ग टर्म के लिए इनमें निवेश करें।

- श्रीदत्त भंडवालदार, केनरा रेबेको

बाजार में 2023-24 में इतनी तेजी

























इंडेक्सरिटर्न
सेंसेक्स23.4 प्रतिशत
निफ्टी50 27.5 प्रतिशत
बीएसई मिडकैप65.3 प्रतिशत
बीएसई स्मॉलकैप70.7 प्रतिशत

किस म्यूचुअल फंड ने कितना दिया रिटर्न (औसत सालाना चक्रवृद्धि रिटर्न (सीएजीआर) के आंकड़े फीसदी में)















































फंड्स1 साल3 साल5 साल10 साल
लार्ज कैप34.216.516.615.2
मिड कैप48.824.723.520.9
स्मॉल कैप50.930.327.623.1
मल्टीकैप45.523.922.319.1
फ्लेक्सीकैप39.318.818.417.3