500 रुपए से कर सकते हैं निवेश
आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में 500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। पीपीएफ में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए और हर महीने अधिकतम 12500 रुपए निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल है और आप इसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
कितना मिलता है ब्याज
केंद्र सरकार हर तिमाही में PPF अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज में बदलाव करती है। आमतौर पर ब्याज दर 7 फीसदी से 8 फीसदी रहती है। हालांकि आर्थिक स्थिति को देखते हुए थोड़ी कम या बढ़ सकती है। वर्तमान में ब्याज दर 7.1 फीसदी है, जो सालाना तौर पर चक्रवृद्धि है।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी से इस तरह बचें, जानिए 10 स्मार्ट टिप्स
निवेश स्कीम
कोई भी इस स्कीम में निवेश कर करोड़पति बन सकता है। इस स्कीम में कम से कम 25 साल के लिए निवेश करना होता है। 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश के हिसाब से 37 लाख 50 हजार रुपए जमा होते है। इस पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से 65 लाख 58 हजार 012 रुपए का ब्याज बनेगा और मैच्योरिटी अमाउंट 1 करोड़ 03 लाख 08 हजार 012 हो जाएंगे।
Coronavirus In Delhi: राजधानी में 7 महीने का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 2761 केस, 51 फीसदी हुआ इजाफा
स्कीम के फायदे
इस स्कीम के फायदे की बात तो इससे आपको टैक्स छूट का भी फायदा मिलेगा। आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा उठा सकते हैं।