यह भी पढ़ें
पैसा नहीं है तो चिंता की बात नहीं, अब इंडिया में भी बिटकॉइन से खरीदें पिज्जा, कॉफी और बर्गर
PPF, SSY, NSC और KVP से ज्यादा ब्याज इससे इतर मंदी के कारोबारी मंदी के दौर में भी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ( STFC ) और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.75 फीसदी तक की ब्याज दर दे रही हैं। यह सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY ) , नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट ( NSS ) और किसान विकास पत्र ( KVP ) पर मिल रहे ब्याज से भी ज्यादा है। श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड 5 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दे रही हैं जो संचयी जमा ( Cumulative deposit ) पर बढ़ कर 9.05 फीसदी हो जाएगी। डाकघरों में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना, केवीपी और एनएससी पर 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलता है। इन छोटी बचत योजनाओं पर टैक्स का लाभ भी मिलता है। FD से जुटाए 2000 करोड़ दरअसल, श्रीराम सिटी चेन्नई स्थित एनबीएफसी है जो एसएमई, टू-व्हीलर फाइनेंसिंग, गोल्ड लोन में डील करती है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और श्रीराम सिटी श्रीराम ग्रुप की कंपनियां हैं। जुलाई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने 2000 करोड़ रुपए का एफडी जुटाया था। कंपनी के देश भर में 64 लाख ग्राहक हैं। जुलाई 2021 में श्रीराम सिटी ने 390 करोड़ रुपए और एसटीएफसी ने 1610 करोड़ रुपए का एफडी जुटाया था। दोनों कंपनियों की ओर से अब तक इकट्ठा किया गया सबसे ज्यादा एफडी है।
चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में श्रीराम सिटी के रिटेल एफडी में 33 फीसदी की ग्रोथ के साथ 5,761 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। जबकि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के जुटाए एफडी में 49 फीसदी की ग्रोथ के साथ 17,903 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यानि दोनों कंपनियों ने मंदी के दौर में बड़े पैमाने पर एफडी से पैसे जुटाए हैं।