ये भी पढ़ें: Stock Market में बहार, पहले दिन विंडलास बायोटेक का IPO 2 गुना हुआ सब्सक्राइब
पीएनबी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (PNB Senior Citizen Saving Scheme) वरिष्ठ नागरिकों को भरपूर ब्याज दे रही है। बैंक इस स्कीम की मदद से वरिष्ठ नागरिकों को निवेश का विकल्प दिया जाता है। स्कीम के कई फायदों में सबसे अहम है ब्याज दर। इस स्कीम का फायदा उठाकर वरिष्ठ नागरिक कम पैसे पर भी बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
ब्याज दर
हर तिमाही से पहले सरकार वरिष्ठ नागरिकों की जमा खाता के लिए ब्याज दर की घोषणा करती है। पंजाब नेशनल बैंक ने इस स्कीम में जमा राशि पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज तय करा है।
निवेश को करने की शर्तें
इस स्कीम में न्यूनतम राशि के तौर पर एक हजार रुपये तक जमा कर सकेंगे। वहीं अधिकतम जमा राशि की सीमा 15 लाख रुपये होगी। जमाकर्ता एक हजार के कई स्टॉलमेंट पर निवेश कर सकते हैं। स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड (Maturity period) पांच साल तक के लिए है। इसके बाद इसे तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद ज्वाइंट सेविंग अकाउंट में जो फंड तैयार होता है, वह ज्वाइंट अकाउंट होल्डर के पहले व्यक्ति को मिल सकेगा।
इस स्कीम में जमाकर्ता के पास बड़ी सुविधा यह है कि वह एक से ज्यादा नॉमिनी को चुन सकता है। जमाकर्ता की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होनी अनिवार्य है। वीआरएस ले चुके किसी व्यक्ति की उम्र 55 साल से अधिक और 60 साल से कम हो, तो वे भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।