कारोबार

10 हजार निवेश कर 20 साल में पाएं 1.5 करोड़ रुपए

लंबी अवधि के लिए मल्टीकैप फंड में निवेश की सोच सकते हैं। इसमें पिछले एक साल का रिटर्न देखें तो मल्टीकैप फंड ने निवेशकों को ३३-७० प्रतिशत का रिटर्न दिया है। मल्टी कैप के जरिए लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। पिछले एक साल में औसतन 45% व तीन वर्षों में 20%से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

जयपुरSep 29, 2024 / 03:59 pm

Jyoti Kumar

Investment Tips

मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हूं। 10 हजार रुपए महीने निवेश कर 21 साल के बाद मेरे पास कितना फंड हो जाएगा। कृपया इसकी जानकारी दें। -सुधा वर्मा
लंबी अवधि के लिए मल्टीकैप फंड में निवेश की सोच सकते हैं। इसमें पिछले एक साल का रिटर्न देखें तो मल्टीकैप फंड ने निवेशकों को ३३-७० प्रतिशत का रिटर्न दिया है। मल्टी कैप के जरिए लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। पिछले एक साल में औसतन 4५त्न व तीन वर्षों में 20त्न से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
बन सकता 1.5 करोड़
आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो मल्टीकैप फंड में लगातार 10,000 रुपए प्रतिमाह का निवेश २० वर्षों के लिए किया होता, तो यह 1.5 करोड़ रुपए के आसपास हो जाता है। ये रिटर्न न्यूनतम डाउनसाइड जोखिम के साथ हासिल किया जा सकता था।
कम जोखिमों पर लाभ
मल्टीकैप फंड मल्टी-कैप इंडेक्स यूनिवर्स का उपयोग करता है, जो फंड मैनेजरों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की सुविधा देता है, जिन्हें आमतौर पर लार्ज-कैप इंडेक्स में शामिल नहीं किया जाता है। इसमें जोखिमों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जाता है।
फंड पर एक नजर: मल्टीकैप फंड लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहा है। पिछले एक साल की अवधि में फंड ने औसतन 4५त्न से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हर 3 साल में निवेशित पूंजी लगभग दोगुनी हुई है।

Hindi News / Business / 10 हजार निवेश कर 20 साल में पाएं 1.5 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.