कारोबार

दिल्ली में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन, जानिए क्या होगा खास और कहां से लें टिकट?

International Trade Fair: दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है। 43वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (International Trade Fair) की शुरुआत 14 नवंबर से होगी।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 05:19 pm

Ratan Gaurav

International Trade Fair

International Trade Fair: दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है। दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक 43वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) का आयोजन होने जा रहा है। 19 नवंबर से आम जनता के लिए खुलने वाले इस मेले में 14 से 18 नवंबर तक केवल बिजनेस वर्ग के लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। इस बार भारत के सभी राज्यों के स्टॉल्स के साथ-साथ कुछ विदेशी स्टॉल्स भी शामिल किए गए हैं, जो मेले को और अधिक आकर्षक बनाएंगे। इस मेले में देश-विदेश के व्यापारिक (International Trade Fair) प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जो अपने उत्पाद और सेवाएं सबके सामने प्रस्तुत करेंगे। जानें इस बार के मेले में क्या होगा खास, टिकट कहां से खरीदें और कैसे पहुंचें।

मेला कब से कब तक रहेगा खुला? (International Trade Fair)

43वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (International Trade Fair) की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, और यह 27 नवंबर तक चलेगा। हालांकि, पहले पांच दिन यानी 14 नवंबर से 18 नवंबर तक एंट्री केवल बिजनेस क्लास के लोगों के लिए होगी। आम जनता के लिए मेले का दरवाजा 19 नवंबर से खुलेगा, जिससे वे इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर (International Trade Fair) का हिस्सा बन सकेंगे और विभिन्न प्रकार के उत्पाद और सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।
ये भी पढ़े:- LIC के नए प्रीमियम कलेक्शन में 22.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चालू वित्त वर्ष में 1.33 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

मेले में क्या है खास?

इस बार के ट्रेड फेयर में भारत के सभी राज्यों के विभिन्न स्टॉल होंगे, जिनमें हस्तशिल्प, कला, संस्कृति, कृषि, और औद्योगिक उत्पाद शामिल हैं। इसके साथ ही, कुछ विदेशी स्टॉल भी होंगे, जो अंतरास्ट्रीय उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। इससे लोगों को अलग-अलग देशों की सांस्कृतिक और देश में हो रहे व्यापार (International Trade Fair) की भी जानकारी मिलेगी। भारतीय उद्योग के उत्पाद भी इस फेयर में प्रदर्शित होंगे, जिससे छोटे व्यापारियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

टिकट कहां से खरीदें?

टिकट खरीदने के लिए इस बार कई ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन विकल्प: डीएमआरसी (DMRC) का आधिकारिक ऐप
भारत मंडपम मोबाइल ऐप: मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप
आधिकारिक आईटीपीओ (ITPO) वेबसाइट: www.indiatradefair.com
डीएमआरसी वेबसाइट: www.itpo.autope.in
इन ऐप्स और वेबसाइट के जरिए आप क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीद सकते हैं, जो कि काफी सरल और सुविधाजनक विकल्प है।

ऑफलाइन विकल्प

अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली के 55 मेट्रो स्टेशनों से ट्रेड फेयर के टिकट ले सकते हैं। इसमें प्रमुख स्टेशन जैसे शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, शिव विहार, समयपुर बादली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम आदि शामिल हैं। साथ ही, इंटरचेंज स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध हैं, जिनमें इंदरलोक, नई दिल्ली, आजादपुर, हौज खास जैसे स्थान शामिल हैं।
ये भी पढ़े:- NTPC Green Energy IPO: 18 नवंबर को हो सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ लॉन्च, ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी

टिकट की कीमत क्या होगी?

टिकट की कीमत पिछले साल की ही तरह इस बार भी निर्धारित की गई है। बिजनेस डे (14-18 नवंबर) में वीकेंड पर एंट्री के लिए वयस्कों का टिकट 150 रुपये और बच्चों का टिकट 60 रुपये का रहेगा।
19 नवंबर के बाद टिकट की कीमत घटकर वयस्कों के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये हो जाएगी। इस तरह से, टिकट की कीमतों में फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है ताकि अधिक से अधिक लोग इस फेयर (International Trade Fair) का हिस्सा बन सकें।

मेले का समय और लोकेशन

ट्रेड फेयर के लिए आपको प्रगति मैदान पहुंचना होगा, जो कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से नजदीक है। मेले के लिए आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 3 और 4 (भैरे रोड) तथा गेट नंबर 6 और 10 (मथुरा रोड) से होगी। टाइमिंग की बात करें तो यह मेला सुबह 9:30 से शाम 7:30 तक खुला रहेगा, जिससे लोग पूरे दिन इस मेले का लुत्फ उठा सकेंगे।

मेले में कैसे पहुंचे?

दिल्ली मेट्रो के माध्यम से प्रगति मैदान पहुंचना सबसे आसान और किफायती विकल्प है। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से उतरकर आप आसानी से मेले तक पहुंच सकते हैं। मेले के दौरान पार्किंग की सुविधा भी सीमित रहेगी, इसलिए मेट्रो यात्रा को प्राथमिकता देना एक अच्छा विकल्प होगा।

Hindi News / Business / दिल्ली में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन, जानिए क्या होगा खास और कहां से लें टिकट?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.