रेलवे के मुताबिक यह फायदा केवल उन्हीं रेल यात्रियों के लिए होगा, जो ट्रेन टिकट के लिए रेलवे काउंटर्स पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ( UPI )/भीम के जरिए पेमेंट करेंगे।
रेलवे की ओर से काउंटर से टिकट लेने वाले और UPI एवं BHIM के जरिए पेमेंट करने पर बेसिक किराए के कुल मूल्य पर 5 फीसदी की छूट दे रहा है। हालांकि ये छूट अधिकत 50 रुपए तक है। यही नहीं इसके साथ एक शर्त और है वो ये कि टिकट की कीमत 100 रुपए से अधिक होनी चाहिए तभी छूट के दायरे में शामिल हो सकेंगे।
रेलवे की ओर से दी जा रही छूट के दायरे में कुछ टिकटों को नहीं रखा गया है। इनमें अनारक्षित सिंगल जर्नी टिकट, सीजन टिकट, ऑनलाइन मोड से बुक की गईं रिजर्व्ड टिकट यानी ई टिकट पर छूट नहीं मिलेगी।
यही नहीं रेलवे की ओर से छूट रिजर्वेशन काउंटर पर तब तक ही वैलिड है, जब तक फर्स्ट रिजर्वेशन चार्ट तैयार नहीं हो जाता।
– रेलवे स्टेशन के PRS काउंटर पर जाएं
– फॉर्म में यात्रा की डिटेल भर क्लर्क को दें
– रेलवे कर्मचारी भुगतान की जाने वाली राशि की सूचना देगा
– यात्री भुगतान विकल्प के रूप में UPI/भीम का माध्यम चुनें
– इसके बाद यात्री किसी भी भीम UPI ऐप से पेमेंट करे
– यात्री के संबंधित मोबाइल पर पेमेंट का मैसेज आएगा
– पेमेंट के मैसेज को कन्फर्म करना होगा, जिसके बाद किराया राशि UPI से जुड़े खाते से डेबिट हो जाएगा
– पेमेंट होने के बाद PRS काउंटर पर बैठा व्यक्ति टिकट प्रिंट करेगा और यात्री को टिकट मिल जाएगी