कारोबार

Good News: अब सस्ते में बुक करें ट्रेन की टिकट, Indian Railway दे रहा इतनी छूट

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब ट्रेन टिकट बुकिंग पर मिलेगा 5 फीसदी का डिस्काउंट, अपनाना होगा खास तरीका

Jun 16, 2021 / 09:22 am

धीरज शर्मा

Indian Railways offer 5 percent discount on train ticket booking

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए अब अच्छी खबर है। अब ट्रेन यात्रियों को सस्ती टिकट खरीदने का मौका मिल रहा है। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) रेलवे काउंटर से ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक करने वाले यात्रियों को 5 फीसदी की छूट दी जा रही है।
खास बात यह है कि रेलवे की ओर से ये छूट 12 जून 2022 तक के लिए दी गई है। यानी इस दिन तक रेलवे काउंटर से अपना टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को टिकट की कीमत में पांच फीसदी या 50 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः आम जनता को राहत नहीं, महंगाई ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड

इन यात्रियों को ही मिलेगा फायदा
रेलवे के मुताबिक यह फायदा केवल उन्हीं रेल यात्रियों के लिए होगा, जो ट्रेन टिकट के लिए रेलवे काउंटर्स पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ( UPI )/भीम के जरिए पेमेंट करेंगे।
दरअसल भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रेलवे स्टेशनों पर मौजूद PRS ( Passenger Reserv System ) आरक्षित काउंटर पर UPI/भीम के जरिए ट्रेन टिकट की पेमेंट करने पर डिस्काउंट स्कीम को अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया है।
रेलवे काउंटर्स पर UPI/भीम के जरिए पेमेंट करने पर टिकट पर 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है। यह डिस्काउंट स्कीम अब अगले वर्ष 12 जून 2022 तक लागू रहेगी।

बता दें कि रेलवे ने ट्रेन टिकट खरीदने के लिए UPI के जरिए पेमेंट 1 दिसंबर 2017 को शुरू की थी। इस ऑफर का अगर आप फायदा लेना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको इसका फायदा सिर्फ काउंटर से टिकट बुक कराने पर मिलेगा।
अधिकतम छूट 50 रुपए, यह शर्त भी जरूरी
रेलवे की ओर से काउंटर से टिकट लेने वाले और UPI एवं BHIM के जरिए पेमेंट करने पर बेसिक किराए के कुल मूल्य पर 5 फीसदी की छूट दे रहा है। हालांकि ये छूट अधिकत 50 रुपए तक है। यही नहीं इसके साथ एक शर्त और है वो ये कि टिकट की कीमत 100 रुपए से अधिक होनी चाहिए तभी छूट के दायरे में शामिल हो सकेंगे।
इन टिकटों पर नहीं कोई छूट
रेलवे की ओर से दी जा रही छूट के दायरे में कुछ टिकटों को नहीं रखा गया है। इनमें अनारक्षित सिंगल जर्नी टिकट, सीजन टिकट, ऑनलाइन मोड से बुक की गईं रिजर्व्ड टिकट यानी ई टिकट पर छूट नहीं मिलेगी।
यही नहीं रेलवे की ओर से छूट रिजर्वेशन काउंटर पर तब तक ही वैलिड है, जब तक फर्स्ट रिजर्वेशन चार्ट तैयार नहीं हो जाता।
यह भी पढ़ेँः 5 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
– रेलवे स्टेशन के PRS काउंटर पर जाएं
– फॉर्म में यात्रा की डिटेल भर क्लर्क को दें
– रेलवे कर्मचारी भुगतान की जाने वाली राशि की सूचना देगा
– यात्री भुगतान विकल्प के रूप में UPI/भीम का माध्यम चुनें
– इसके बाद यात्री किसी भी भीम UPI ऐप से पेमेंट करे
– यात्री के संबंधित मोबाइल पर पेमेंट का मैसेज आएगा
– पेमेंट के मैसेज को कन्फर्म करना होगा, जिसके बाद किराया राशि UPI से जुड़े खाते से डेबिट हो जाएगा
– पेमेंट होने के बाद PRS काउंटर पर बैठा व्यक्ति टिकट प्रिंट करेगा और यात्री को टिकट मिल जाएगी

Hindi News / Business / Good News: अब सस्ते में बुक करें ट्रेन की टिकट, Indian Railway दे रहा इतनी छूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.