ये आईओसी का ऑफर डीजल भरो, इनाम जीतो ऑफर का हिस्सा बनने के लिए आपको इंडियन ऑयल के किसी रिटेल आउटलेट्स पर कम से कम 25 लीटर या उससे अधिक का डीजल खरीदना होगा। लेकिन शर्त यह है कि इसे एक ही बिल में खरीदना होगा। यानि एक बार में ही आपको 25 लीटर डीजल खरीदना होगा। इसके लिए अलग-अलग बिल नहीं होने चाहिए।
ऑफर का लाभ उठाने के लिए लास्ट डेट 31 जुलाई 2021 आईओसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इंडियन ऑयल का यह ऑफर 31 जुलाई 2021 की रात 12 बजे तक के लिए उपलब्ध है। यदि किसी भी कारण से ग्राहक बिल नंबर को SMS करने में सक्षम नहीं है तो इसके लिए इंडियन ऑयल उत्तरदायी या जिम्मेदार नहीं होगा। किसी भी तरह से बिल खो जाने या ई-रिसीट डिलीट हो जाता है तो उनके इनाम के दावे खारिज कर दिए जाएंगे। ओरिजिनल प्रिंटेड बिल संभालकर रखना जरूरी है।
SMS यहां करें और ऐसे भेजें डीजल खरीदने के बाद आपको जो सिंगल प्रिटेंड बिल मिलेगा उस पर एक बिल नंबर और डीलर कोड होगां। उस कोड को 7799033333 नंबर पर SMS भेजना होगा। मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले आपको डीलर कोड टाइप करना होगा। इसके बाद स्पेस देनी होगी फिर बिल नंबर टाइप करें। स्पेस देकर क्वांटिटी टाइप करें और 7799033333 नंबर सेंड कर दें।
24 घंटे में केवल 2 बार भेज सकते हैं SMS डीजल खरीदने के बाद एक एसएमएस के जरिए तेल खरीदने की डिटेल्स देकर आप इंडियन ऑयल के इस ऑफर का हिस्सा बन सकते हैं। आप दो बार एक ही रिटेल आउटलेट्स या अलग-अलग आउटलेट्स पर 25 लीटर या उससे अधिक तेल खरीदकर एसएमएस भेज सकते हैं। यह दो बार की गणना एक मोबाइल नंबर के लिए है।
जानें किसे मिलेगा फायदा? इंडियन ऑयल के इस ऑफर में केवल उन ग्राहकों को लाभ मिलेगा जो राज्य या राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित चुनिंदा इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स (पेट्रोल पंप) से एक ही प्रिटेंड बिल/ई-रसीद में 2500 लीटर डीजल (XTRAMILE समेत) के बराबर या उससे कम 25 लीटर खरीद रहे हैं।