मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने इस बारे में बीते शुक्रवार को एक बयान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने कच्चे पाम ऑयल का बेस प्राइस 996 डॉलर प्रति टन से घटाकर 937 डॉलर कर दिया गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि पाम ऑयल के बेस प्राइस में कटौती से खाद्य तेल के मूल्य में कमी आएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, आरबीडी पाम तेल का बेस प्राइस 1,019 डॉलर से कटौती कर 982 डॉलर प्रति टन और आरबीडी पामोलिन का बेस प्राइस 1,035 डॉलर से कम करके 998 डॉलर प्रति टन कर दिया है। इसके अलावा कच्चे सोयाबीन तेल की बात करे तो इसके बेस प्राइस 1,362 डॉलर से घटाकर 1,257 डॉलर प्रति टन कर दिया गया। कीमती धातु की बात करे तो सोने का बेस प्राइस 549 डॉलर प्रति 10 ग्राम से कटौती कर 553 प्रति 10 ग्राम किया है। वहीं, चांदी का बेस प्राइस में भी कमी की है। सफेद धातु के बेस प्राइस 635 डॉलर प्रति किलो से घटाकर 608 डॉलर प्रति किलो कर दिया है।
अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने कंपनियों से दाम घटाने के लिए पहले भी कहा है। इसके बाद 200 रुपये लीटर पर बिकने वाला सरसों तेल 150-160 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनियां पिछले महीने दामों में 30 से 40 रुपये की कटौती कर चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में तेलों के दाम घट सकते है।