यह भी पढ़े – SBI होम लोन: अच्छे क्रेडिट स्कोर वालों को कम ब्याज दर पर लोन दे रहा बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा भी बढ़ा चुका है MCLR
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 12 अप्रैल 2022 से MCLR में 5 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर चुका है। जिससे बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहको को भी होम,ऑटो,पर्सनल लोन लेगा महंगा हो गया है।
यह भी पढ़े – बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को झटका, MCLR बढ़ाया, कल से महंगे होंगे लोन
1 अप्रैल 2016 से लागू है MCLR
बैंकिग सिस्टम में 1 अप्रैल 2016 से MCLR लागू किया गया था। MCLR लोन के मिनिमम ब्याज दर को निर्धारित करता है। वहीं 8 अप्रैल को RBI ने मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी करते समय रेपो रेट में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए हैं। आखिरी बार RBI ने 22 मई 2020 में रेपो रेट में बदलाव किया था। रेपो रेट बैकों को मिलने वाले कर्ज के ब्याज दर को निर्धारित करता है।