20 अप्रैल से ऑनलाइन मिलेंगे एसी, कूलर, लेकिन फिर भी कारोबार ठंडा रहने की आशंका
शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारे 150 से अधिक अधिकारी लगातार क्वारनटीन होकर काम कर रहे हैं और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होने इस वक्त में काम कर रहे अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि दुनिया में 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है। ऐसे हालात में भारत की GDP 1.9 की रफ्तार से बढ़ेगी, जो कि G20 देशों में ये सबसे अधिक है। लेकिन कोरोना संकट के खत्म होने के बाद भारत की इकोनॉमी एक बार फिर से 7 फीसदी से अधिक की रफ्तार से आगे बढ़ेगी।
आरबीआई गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मार्च 2020 में निर्यात में भारी गिरावट आई है, इसके बावजूद विदेशी मुद्रा भंडार 476 अरब डॉलर का है जो 11 महीने के आयात के लिए काफी है। दुनिया में कच्चे तेल के दाम लगातार घट रहे हैं, जिससे फायदा हो सकता है.
आपको बता दें कि RBI के ऐलानों के साथ ही NSE के बैंक सेक्टर शेयर्स में गिरावट देखी गई वहीं रूपया भी डॉलर के मुकाबले कमजोर नजर आया