अब भारतीय रुपये में हो सकता है भारत और मलेशिया के बीच व्यापार
हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि अब से भारत और मलेशिया के बीच भारतीय रुपये में व्यापार हो सकता है। इससे पहले दोनों देशों को व्यापार के लिए सामान्य तौर पर अमरीकी डॉलर्स का इस्तेमाल करना पड़ता था। पर अब दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार हो सकेगा।
पिछले साल रिज़र्व बैंक और इंडिया ने लिया था फैसला
ग्लोबल ट्रेड के विषय में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India – RBI) ने पिछले साल एक बड़ा फैसला लिया था। रिज़र्व बैंक ने फैसला लिया था कि वैश्विक व्यापार के लिए अब भारतीय रुपये का इस्तेमाल किया जा सकेगा। आरबीआई के इस फैसले के बाद भारत के कई देशों के साथ व्यापार के लिए भारतीय रुपये को मंज़ूरी मिली। उन्हीं देशों की लिस्ट में अब मलेशिया का नाम भी जुड़ गया है।
New Rules : जेब पर बढ़ेगा बोझ, आज से बदल गए ये नियम
भारतीय करेंसी को मिलेगी मज़बूती भारत के मलेशिया के साथ व्यापार के लिए भारतीय रुपये के इस्तेमाल से भारतीय करेंसी को भी मज़बूती मिलेगी। इतना ही नहीं, दूसरे देशों से व्यापार के लिए भी भारतीय रुपये के इस्तेमाल से भारतीय रुपये को ग्लोबली मज़बूती मिलेगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था में तेज़ी भी आएगी।