कारोबार

तारीख से पहले ही मन गई इस बैंक के कर्मचारियों की होली, दिए 4 करोड़ के गिफ्ट

IDFC First Bank के सीईओ वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को दिए हैं। उन्होंने 2 लाख शेयर घर में काम करने वाले प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर को दिए हैं। इस गिफ्ट से इन कर्मचारियों को होली से पहले ही बड़ा तोहफा मिल गया है।

Feb 22, 2022 / 09:13 pm

Mahima Pandey

IDFC First Bank CEO gifts Rs 4 crore shares to his staff

होली से पहले एक बैंक के कर्मचारियों को होली से पहले ही एक बड़ा गिफ्ट मिला है। IDFC FIRST Bank के CEO और MD वी वैद्यनाथन ने अपने ड्राइवर, ट्रेनर और घर में काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों को एक दो हजार नहीं, बल्कि 4 करोड़ का गिफ्ट किया है। हर जगह वी वैद्यनाथन की दरियादिली की चर्चा हो रही है।
बैंक के 9 लाख शेयर किये गिफ्ट

दरअसल, IDFC FIRST Bank के CEO और MD वी वैद्यनाथन ने अपने नौकर और ड्राइवर को घर खरीदने के लिए 3.95 करोड़ रुपये से मूल्य के बैंक के 9 लाख शेयर गिफ्ट किये हैं। उन्होंने बैंक के ये शेयर को घर खरीदने में मदद के लिए अपने ट्रेनर, हाउसहोल्ड और ड्राइवर समेत पाँच लोगों को उपहार दिया है। इसके अलावा उन्होंने 1-1 लाख शेयर सपोर्ट स्टाफ दीपक पथारे और संतोष जगोले गिफ्ट में दिए हैं। बैंक ने भी सोमवार को Regulatory filing में कहा कि बैंक के सीईओ ने 21 फरवरी को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 9,00,000 इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं।
बैंक के 9 लाख शेयर की कीमत ₹43.90 करोड़ रुपये

वैद्यनाथन ने जो 9 लाख शेयरों को गिफ्ट किया है उसका मूल्य ₹3,95,10,000 है, जबकि सोमवार को बीएसई के क्लोजिंग प्राइस ₹43.90 रुपए है। सीईओ वैद्यनाथन ने पहली बार इस तरह का गिफ्ट नहीं दिया है। इससे पहले भी वो अपनी पर्सनल कैपिसिटी से अन्य लोगों को शेयर गिफ्ट कर चुके हैं।

इसके अलावा बैंक ने ये भी बताया कि सोशल एक्टिविटीज को सपोर्ट करने के लिए Rukmini Social Welfare Trust ने 2 लाख इक्विटी शेयर दीये हैं। इस तरह से देखें तो IDFC FIRST Bank के कुल 11 लाख इक्विटी शेयर अलग-अलग लोगों को बांटे गए हैं।

यह भी पढ़ें – अब बैंकों की सुरक्षा को चार स्तर पर चेक करेंगे टीआई, हर बैंक का होगा ‘सिक्योरिटी ऑडिट’

Hindi News / Business / तारीख से पहले ही मन गई इस बैंक के कर्मचारियों की होली, दिए 4 करोड़ के गिफ्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.