आधार को अपडेट रखना जरूरी
आधार कार्ड बनवाते समय कई बार कुछ गलतियां रहती है। कुछ लोग अपने मोबाइल नंबर नहीं जुड़वा पाते है, तो कुछ गलत नंबर दे देते है। या किसी के मोबाइल नंबर बदल गया है। ऐसे में आपको आधार से ओटीपी नहीं आता है, जिसके कारण कई जरूरी काम अटक जाते है। लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से जुझना पड़ता है। हम आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं।
आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से है लिंक, एक क्लिक में लगाएं पता
ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
— होमपेज पर फोन नंबर अपडेट करने का विकल्प पर क्लिक करें।
— अब वह नंबर ऐड करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।
— इसके बाद सिक्योरिटी कोड यानि कैप्चा को दर्ज करें।
— अब ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें।
UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार, जानिए कैसे करें ऑर्डर
— रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करें और प्रोसीड करें।
— अब एक मेनू नजर आएगा, जो ऑनलाइन आधार सर्विसेस नोट करता है।
— अब आपको नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर समेत कई अन्य विकल्प नजर आएंगे।
— इनमें से मोबाइल नंबर का विकल्प चुनें और मांगी गई सभी डिटेल्स भरें।
— इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और एक ओटीपी आए उसे वेरिफाई करें और सेव एंड प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।