हर किसी के साथ शेयर ना करें ओटीपी
कई जगह आधार कार्ड का उपयोग करते समय रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलता है, उस ओटीपी के जरिए ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाती है। ओटीपी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसको आप हर किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते। आपकी जरा सी लापरवाही काफी महंगी साबित हो सकती है। अगर आप आधार का यूज कर रहे हैं और आपको ओटीपी नहीं मिल रहा है तो आप अलर्ट हो जाइए। आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि आपके आधार का गलत उपयोग हो सकता है जो आगे जाकर आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।
Aadhaar Card: बाल आधार कार्ड के नियम में हुआ बदलाव, पहले से आसान हुई आवेदन प्रक्रिया
ऐसे चेक करें आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं
— सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आधार सर्विसेज में जाकर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को चुनें।
— इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और सिक्यूरिटी कोड दर्ज करें। अब आपको ड्रॉप-डाउन मेनू से जनरेट ओटीपी चुनना होगा।
— ओटीपी दर्ज करने के बाद आप अपनी Aadhaar Authentication History देख पाएंगे।
— ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रोसेस का उपयोग तभी किया जा सकते हैं जब आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हो।
— अगर आपको लगे कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है।
— आपका फोन नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है, तो आप UIDAI की इमरजेंसी हॉटलाइन 1947 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। आप सहायता के लिए help@uidai.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Aadhaar Card Update : आधार में पता और जन्म तिथि में है गड़बड़ी तो ना ले टेंशन, घर बैठे ऐसे करें ठीक
आधार सेंटर पर जा मोबाइल नंबर करवाए लिंक
फोन नंबर लिंक कराने के लिए आपको Aadhaar करेक्शन फॉर्म दिया जाएगा। इसमें सही जानकारी दें। पूरी तरह भरा हुआ फॉर्म अधिकारी को 25 रुपए की फीस के साथ जमा करा दें। फॉर्म जमा कराने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी। इस स्लिप में अपडेट रिक्वेस्ट नम्बर होगा। इस रिक्वेस्ट नंबर से आप यह चेक कर सकते हैं कि नया मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं। कुछ दिनों में आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा।
यहां करवा सकते है शिकायत दर्ज
यदि आपको संदेह है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। आपका फ़ोन नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है, तो आप UIDAI की आपातकालीन हॉटलाइन 1947 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। आप सहायता के लिए प्राधिकरण से help@uidai.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।