कारोबार

Aadhaar card download: आधार को मोबाइल में डाउनलोड करना हुआ आसान, फोन में ऐसे करें डाउनलोड

आधार कार्ड आज सभी नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। भारत सरकार ने इसे देश के सभी नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया है। सरकारी और गैर—सरकारी कामकाज के लिए आधार बहुत जरूरी हो गया है। आधार के बिना बैंक अकाउंट, बैंक से लेनदेन, लोन, वाहन खरीदना और बीमा पॉलिसियों नहीं किया जा सकता है।

Dec 05, 2021 / 10:36 am

Shaitan Prajapat

Aadhaar card download

Aadhaar card download : आधार कार्ड आज सभी नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। भारत सरकार ने इसे देश के सभी नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया है। सरकारी और गैर—सरकारी कामकाज के लिए आधार बहुत जरूरी हो गया है। आज आधार के बिना बैंक अकाउंट, बैंक से लेनदेन, लोन, वाहन खरीदना और बीमा पॉलिसियों नहीं किया जा सकता है। सबसे खास बात सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार की जरूरत पड़ती है। आधार में व्यक्ति का डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और फोटो होता है। सभी जगह आधार की हार्ड कॉपी को लेकर नहीं जा सकते है। हालांकि हम अपने स्मार्टफोन में आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी जरूर रख सकते हैं। आज आपको बताने जा रहे है कि अपने मोबाइल फोन में आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे कर सकते है।

बदल गए आधार कार्ड के नियम:—
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार को मोबाइल में डाउनलोड करने के नियमों में कुछ बदलाव किया है। UIDAI अपनी आधिकारिक वेबसाइट से नागरिकों को आधार कार्ड प्राप्त करने की परमिशन मिल गई है। आधार कार्ड को सीधे आधार लिंक eaadhaar.uidai.gov.in के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर आसानी से फोन में अपना आधार डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card: आधार में एड्रेस अपडेट करना हुआ कठिन, UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव

 

मोबाइल फोन में ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड
— सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
— होमपेज पर My Aadhaar मेनू में जाकर Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
— अब अपको आधार, एनरोलमेंट ID और वर्चुअल ID ऑप्शन मिलेंगे।
— इसके बाद आधार ऑप्शन को चुनकर 12 अंक का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
— वेरिफिकेशन के लिए captcha कोड दर्ज करके OTP ऑप्शन पर टैप करें।
— अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी दर्ज करें।
— अब Verify and Download ऑप्शन पर टैप करें
— यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद आप आधार कार्ड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड

 

इंटरनेट बैंकिंग से ऐसे करें आधार को लिंक:—
— सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना करें।
— इसके बाद अपना यूजरनेम आईडी और पासवर्ड डाले।
— अब माय अकाउंट सेक्शन के अंदर अपडेट आधार विद बैंक अकाउंट्स (CIF) सब-सेक्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद आधार रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आधार नंबर दर्ज करें।
— यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करें।
— आधार सीडिंग होने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : आधार से होने वाले फ्रॉड से बचना है, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

 

 

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Aadhaar card download: आधार को मोबाइल में डाउनलोड करना हुआ आसान, फोन में ऐसे करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.