scriptAadhaar Card Update: आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, घर बैठे ऐसे लगाएं पता | How to Check Which Mobile Number is Linked with your Aadhaar Card | Patrika News
कारोबार

Aadhaar Card Update: आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

कई लोग आधार बनवाकर भूल जाते है कि उन्होंने कौन सा मोबाइल नंबर आधार में लिंक करवाया है। आप अपने घर बैठे आसानी से पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल लिंक है।

Sep 27, 2021 / 10:46 am

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card Update

Aadhaar Card Update

Aadhaar Card Update: मौजूदा समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आज छोटे से काम से लेकर बैंक तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होता है। ऐसे में आधार से जुड़ा कोई काम आप करवाते हैं, तो उसका मैसेज सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर आता है। बहुत काम ऐसे होते है जो आधार कार्ड के साथ अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी के बिना नहीं हो सकती है। बहुत से लोगों को पता नहीं है कि उनके आधार नंबर में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।

कौन मोबाइल नंबर है आधार से लिंक:—
कई लोग आधार बनवाकर भूल जाते है कि उन्होंने कौन सा मोबाइल नंबर आधार में लिंक करवाया है। अगर आपको याद नहीं है कि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा है या नहीं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल के जरिए आप अपने घर बैठे आसानी से पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल लिंक है।


इस तरह करें पता करें:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद माय आधार My Aadhar और आधार सर्विस Aadhar Services का ऑप्शन दिखेगा।
— Aadhar Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और इसमें वैरीफाई आधार नंबर नजर आएंगा।
— वैरीफाई आधार नंबर पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी, यहां अपना आधार कार्ड नंबर डाले।
— इसके बाद आप प्रोसीड टू वेरीफाई लिंक पर क्लिक करना करें।
— अब आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस नजर आएंगा।
— यहां पर आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर से लिंक होगा वो नजर आएंगा।
— अगर इस लिंक पर आपको कुछ नहीं दिखा तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card Update : यूआईडीएआई ने बंद कर दी ये दो सेवाएं, इन लोगों को होगी परेशानी



ऐसे करें आधार में नया फोन नंबर अपडेट :—
— सबसे पहले अपने निजी आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जाएं।
— फोन नंबर लिंक फॉर्म में सही जानकारी दर्ज करें।
— 25 रुपए की फीस के साथ फॉम जमा कराए। इसके बाद एक स्लिप मिलेगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नम्बर होगा।
— इस रिक्वेस्ट नंबर से आप चेक कर सकते हैं कि नया फोन नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं।
— आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक होने में तीन महीने का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : अब स्थानीय भाषा में आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट



 

Hindi News / Business / Aadhaar Card Update: आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

ट्रेंडिंग वीडियो