scriptEPFO : ईपीएफ खाते में कैसे अपडेट करें बैंक अकाउंट डिटेल, यहां जानिए पूरा तरीका | how to change your bank account details in epf account know process | Patrika News
कारोबार

EPFO : ईपीएफ खाते में कैसे अपडेट करें बैंक अकाउंट डिटेल, यहां जानिए पूरा तरीका

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के सदस्यों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बैंक अकाउंट के डिटेल अपडेट हैं या नहीं। अगर किसी व्‍यक्ति ने अपना बैंक खाता बदला है जिसमें सैलरी आती है तो इसे पीएफ खाते में भी अपडेट करना होगा। ईपीएफ अकाउंट में दिए गए बैंक अकाउंट नांबर बंद या निष्क्रिय है, तो आपको प्रकार की परेशाी आ सकती है।

Jun 19, 2022 / 01:56 pm

Shaitan Prajapat

epfo

epfo

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) यानी ईपीएफ नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत काम की चीज है। सरकारी या निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भविष्‍य निधि (PF) खाते में अंशदान करना जरूरी होता है। ईपीएफ में पैसा निवेश करने के बहुत से फायदे हैं। जरूरत पड़ने पर आप पीएफ का पैसा निकाल भी सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के सदस्य हमेशा चिंता रहती है कि उनके बैंक खाते की डिटेल अपडेट है या नहीं है। इसके अलावा बैंक अकाउंट एक्टिव है या नहीं आदि इस प्रकार की बातों लेकर हमेशा सोचते रहते है।

ईपीएफ खाते को अपडेट रखना जरूरी
ईपीएफ खाते तो हमेशा अपडेट रखना चाहिए। पीएफ खाते के साथ कर्मचारी से जुड़ी सारी जानकारी रहती है। इसमें उनके मोबाइल नंबर, नाम-पता, नॉमिनी की डिटेल के अलावा बैंक खाते की भी पूरी जानकारी मौजूद रहती है। किसी व्‍यक्ति ने अपना बैंक खाता बदल दिया है। जिस अकाउंट में उसकी सैलरी आती है तो इसे पीएफ खाते में भी अपडेट करना होगा। EPFO सभी कर्मचारियों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है। यूएएन नंबर कभी नहीं बदलता है। यदि कर्मचारी संस्‍थान या कंपनी बदलता है तो उसको बैंक खाता अपडेट करना होता है।

यह भी पढ़ें

बंधन, येस सहित ये 5 निजी बैंक बचत खाते पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज





ईपीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट डिटेल ऐसे करें अपडेट
— सबसे पहले EPFO पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाए।
— इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें।
— अब सबसे ऊपर दिए गए ‘Manage’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें।


यह भी पढ़ें

पीएनबी ने सख्त किए नियम, अब चेक के क्लियरेंस से पहले करना होगा ये काम




— इसमें नीचे आने ‘KYC’ ऑप्‍शन का चुनाव करें।
— इसके बाद से डॉक्‍यूमेंट टाइप के विकल्‍प में बैंक सेलेक्‍ट करें।
— अब अपना बैंक खाता, आईएफएससी कोड सहित अन्‍य जानकारियां अपडेट कर ‘Save’ पर क्लिक करेंगे।
— इसके बाद आप इसे ‘KYC pending for approval’ ऑप्‍शन में जाकर देख सकते हैं।
— यदि सबकुछ सही है तो आप अपने नियोक्‍ता को डॉक्‍यूमेंट का प्रूफ उपलब्‍ध करा दीजिए आपका बैंक खाता अपडेट हो जाएगा।

Hindi News / Business / EPFO : ईपीएफ खाते में कैसे अपडेट करें बैंक अकाउंट डिटेल, यहां जानिए पूरा तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो