scriptAadhaar Card : बिना एड्रेस प्रूफ के कैसे बदलें आधार का पता, जानिए क्या है नया तरीका | how to change address in aadhaar card without address proof | Patrika News
कारोबार

Aadhaar Card : बिना एड्रेस प्रूफ के कैसे बदलें आधार का पता, जानिए क्या है नया तरीका

आधार कार्ड अपडेट करवाने को लेकर सबसे बड़ी मुश्किल एड्रेस प्रूफ की होती है। काफी लोगों इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो लोग किराए के घर में रहते है, घर बदलने के बाद उन को यह परेशानी होती है। ऐसे में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए उनके पास कोई प्रूफ नहीं रहता।

Apr 05, 2022 / 09:33 pm

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card

Aadhaar Card

आज आधार कार्ड हमारी जिंदगी का एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है। आधार के साथ बहुत सारी चीज़ें जुड़ी हुई होती हैं जैसे बैंक अकाउंट, सब्सिडी, सरकारी खाते, सरकारी डिटेल्स, पैन कार्ड आदि। आधार कार्ड बाकी कागजातों से इसलिए अलग होता है क्योंकि इसमें नागरिकों की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है। आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है। कई बार आधार बनवाते वक्त कई जानकारियां गलत दर्ज हो जाती हैं या फिर वे अधूरी होती हैं। काफी लोगों आधार कार्ड अपडेट करवाते समय एड्रेस प्रूफ की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो लोग किराए के घर में रहते है, मकान बदलने के बाद उन को यह परेशानी होती है। ऐसे में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए उनके पास कोई प्रूफ नहीं रहता। आज आपको बताने जा रहे है कि बिना किसी प्रूफ भी ऑनलाइन पता बदल सकते हैं।

बिना एड्रेस प्रूफ के बदल सकते है आधार में पता
अगर आप अपने आधार में पता बदलना चाहते है और आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं हो तो परेशान होने की जरूर नहीं है। आधार वेलिडेशन लेटर के जरिये आप आसानी से बिना किसी एड्रेस प्रूफ के अपने आधार कार्ड का पता बदल सकते हैं। इसके लिए आपको एक सीक्रेट पिन कोड की जरूरत होती है। यह सीक्रेट कोड आपको आधार वेलिडेशन लेटर के अंदर होता है।

यह भी पढ़े – भूल गए हैं Aadhaar Card से कौन सा नंबर है लिंक, यूं करें चुटकियों में घर बैठे पता



आधार से मोबाइन नंबर जुड़ा होना चाहिए
आधार वेलिडेशन लेटर मंगवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होता है। आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन की जरूरत होगी। यह पत्र पाने के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा और वेलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी के बाद आगे की प्रक्रिया संपन्न होगी। बिना ओटीपी सबमिट किए आप आधार कार्ड में पता ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते।

यह भी पढ़े – आधार कार्ड में नाम के स्थान पर लिखा कुछ ऐसा, देखकर अधिकारियों के उड़ गए होश



जानें इसका ऑनलाइन तरीका
-आधार वेलिडेशन लेटर में एक सीक्रेट कोड प्रिंट होता है, उसे आप नोट कर लें. –
— सबसे पहले UADIA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
— होमपेज पर Update Your Address Online पर क्लिक करें।
— इसके बाद Proceed To Update Address पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें।
— अब कैप्चा कोड भरे और send OTP पर क्लिक करें।
— रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसके नंबर दर्ज कर लॉगिंग करें।
— अब आप Update Address Via Secret Code पर क्लिक करें।
— यहां आप वेलिडेशन लेटर पर 6 अंक का सीक्रेट कोड दर्ज करे ओर Proceed पर क्लिक करें।
— अब Aadhaar PIN Issued By UIDAI को सेलेक्ट करें और upload document पर जाए।
— अब अपना अपना आधार वेलिडेशन लेटर अपलोड कर दें। अंत में submit पर क्लिक करें।

Hindi News / Business / Aadhaar Card : बिना एड्रेस प्रूफ के कैसे बदलें आधार का पता, जानिए क्या है नया तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो