पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 15% का MCLR बढ़ाया
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने MCLR में 15% के आधार पर बढ़ौतरी की है। पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के अनुसार बढ़ा हुआ MCLR दरें 1 जून से लागू कर दी गई है। जिसके बाद एक रात में MCLR 6.60% से बढ़कर 6.75% , एक महीने में 6.65% से बढ़कर 6.80%, तीन महीने के लिए 6.75% से बढ़कर 6.90%, 6 महीने के लिए 6.95% से बढ़कर 7.10%, 1 साल के लिए 7.25% से बढ़कर 7.40% और तीन साल के लिए 7.55% से बढ़कर 7.70% हो गया है।

ICICI बैंक ने भी बढ़ाया MCLR
ICICI बैंक के अनुसार 1 जून से MCLR बढ़ा दिया है, जिसके बाद एक रात से लेकर एक महीने तक MCLR 7.30%,तीन महीने के लिए 7.35%, 6 महीने के लिए 7.50% और एक साल के लिए 7.55% MCLR हो गया है।

MCLR का लोन पर क्या पड़ता है असर
MCLR के आधार पर बैंक ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन की ब्याद दर तय करते हैं। MCLR के बढ़ने पर लोन की ब्याज दर बढ़ती है, वहीं MCLR के घटने पर लोन की ब्याज दर घटती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने MCLR को 2016 में शुरू किया था।