बैंक लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। मई महीने में RBI की आपात बैठक में रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद करीब सभी बैंक ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं। इसके बाद इस महीने एक बार फिर से रेपो रेट को बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन इस कयासों से पहले ही एचडीएफसी, कैनरा और वैश्य बैंक ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।
ईएमआई पर पड़ेगा असर
रिजर्व बैंक बैठक के नतीजों के बारे में बुधवार को जानकारी देगा, लेकिन उससे पहले ही तीन बैंकों ने मंगलवार से ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इन बैंकों में केनरा बैंक (Canara Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और करुर वैश्य बैंक (Karur vysya Bank) शामिल है।
यह भी पढ़ें – वित्त वर्ष में लगातार दूसरे महीने कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार, राजस्थान में 54% बढ़ा संग्रह केनरा बैंक के मुताबिक, नई ब्याज दरें सात जून से ही प्रभावी हो गई हैं। केनरा बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
जबकि, करुर वैश्य बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स को 0.40 फीसदी बढ़ाया। इसी तरह HDFC बैंक ने भी अपने MCLR में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इन बढ़ोतरी का असर आपकी ईएमआई पर पड़ेगा।
रिजर्व बैंक बैठक के नतीजों के बारे में बुधवार को जानकारी देगा, लेकिन उससे पहले ही तीन बैंकों ने मंगलवार से ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इन बैंकों में केनरा बैंक (Canara Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और करुर वैश्य बैंक (Karur vysya Bank) शामिल है।
यह भी पढ़ें – वित्त वर्ष में लगातार दूसरे महीने कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार, राजस्थान में 54% बढ़ा संग्रह केनरा बैंक के मुताबिक, नई ब्याज दरें सात जून से ही प्रभावी हो गई हैं। केनरा बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
जबकि, करुर वैश्य बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स को 0.40 फीसदी बढ़ाया। इसी तरह HDFC बैंक ने भी अपने MCLR में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इन बढ़ोतरी का असर आपकी ईएमआई पर पड़ेगा।
केनरा बैंक ने एक साल के कर्ज के लिए MCLR को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी किया। जबकि, 6 महीने के लिए ब्याज दर 7.30 से बढ़ाकर 7.35 फीसदी की।
वहीं HDFC ने एक महीने के कर्ज के लिए ब्याज दर को 7.20 से बढ़कर 7.55 प्रतिशत किया है। वहीं छह महीने के कर्ज के लिए MCLR 7.60 से बढ़ाकर 7.70 प्रतिशत किया है।
वहीं HDFC ने एक महीने के कर्ज के लिए ब्याज दर को 7.20 से बढ़कर 7.55 प्रतिशत किया है। वहीं छह महीने के कर्ज के लिए MCLR 7.60 से बढ़ाकर 7.70 प्रतिशत किया है।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। आशंका है कि, इस बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) में 35 से 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो सकता है। जिससे एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें – HDFC ने होम लोन पर बढ़ाई ब्याज दर , ICICI और पंजाब नेशनल बैंक ने बढ़ाया MCLR
यह भी पढ़ें – HDFC ने होम लोन पर बढ़ाई ब्याज दर , ICICI और पंजाब नेशनल बैंक ने बढ़ाया MCLR