ये भी पढ़े:- दिवाली से पहले EPFO का बड़ा ऐलान, 6 करोड़ कर्मचारियों को होगा लाभ
बैंक ने दी जानकारी (HDFC Bank Q2 Results)
बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल परिसंपत्तियों पर कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.46% और ब्याज अर्जित करने वाली परिसंपत्तियों पर 3.65% रहा। इस दौरान बैंक की कुल जमा राशि में सालाना आधार पर 15.1% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह 25,00,100 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, ग्रॉस एडवांस 7% बढ़कर 25,19,000 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक ने बताया कि सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में उसकी अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 11,480 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 10,710 करोड़ रुपये थी।कैसे रहे HDFC Bank के नतीजे (HDFC Bank Q2 Results)
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10 फीसदी बढ़ गयी है, जबकि एक साल पहले की समान, अवधि में यह 27,390 करोड़ रुपए थी। नेट इंटरेस्ट इनकम बैंक द्वारा गतिविधियों से मिलने वाला ब्याज आय और डेपॅजिटर्स को दिए जाने वाले ब्याज के बीच का अंतर होता है। बैंक का स्टैन्डलो स्टैंडअलोंअर नेट रेवेन्यू 9.2 फीसदी बढ़कर 41,600 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले 1 साल तिमाही में यह 38,090 करोड़ रुपए था ये भी पढ़े:- दिवाली पर फूटा महंगाई बम सोना चांदी हुआ महंगा, यहां देखे अपने शेहर का रेट