कारोबार

HDFC Bank Q2 Results: तीन महीने में प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने कमाया इतना मुनाफा, निवेशकों की होगी चांदी

HDFC Bank Q2 Results: एचडीएफसी बैंक ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 5.3% की वृद्धि के साथ 16,821 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ये परिणाम बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं।

मुंबईOct 19, 2024 / 04:06 pm

Ratan Gaurav

HDFC Bank Q2 Results

HDFC Bank Q2 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी बैंक ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.3% की बढ़ोतरी के साथ 16,821 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमानों से बेहतर है। सितंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 10% बढ़कर 30,113 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 27,385 करोड़ रुपये थी। हालांकि, बैंक की सकल अग्रिम राशि (NPA) 1.33% से बढ़कर 1.36% हो गईं, और शुद्ध एनपीए 0.39% से बढ़कर 0.41% हो गया।
ये भी पढ़े:- दिवाली से पहले EPFO का बड़ा ऐलान, 6 करोड़ कर्मचारियों को होगा लाभ 

बैंक ने दी जानकारी (HDFC Bank Q2 Results)

बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल परिसंपत्तियों पर कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.46% और ब्याज अर्जित करने वाली परिसंपत्तियों पर 3.65% रहा। इस दौरान बैंक की कुल जमा राशि में सालाना आधार पर 15.1% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह 25,00,100 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, ग्रॉस एडवांस 7% बढ़कर 25,19,000 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक ने बताया कि सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में उसकी अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 11,480 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 10,710 करोड़ रुपये थी।

कैसे रहे HDFC Bank के नतीजे (HDFC Bank Q2 Results)

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10 फीसदी बढ़ गयी है, जबकि एक साल पहले की समान, अवधि में यह 27,390 करोड़ रुपए थी। नेट इंटरेस्ट इनकम बैंक द्वारा गतिविधियों से मिलने वाला ब्याज आय और डेपॅजिटर्स को दिए जाने वाले ब्याज के बीच का अंतर होता है। बैंक का स्टैन्डलो स्टैंडअलोंअर नेट रेवेन्यू 9.2 फीसदी बढ़कर 41,600 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले 1 साल तिमाही में यह 38,090 करोड़ रुपए था
ये भी पढ़े:- दिवाली पर फूटा महंगाई बम सोना चांदी हुआ महंगा, यहां देखे अपने शेहर का रेट

ऑपरेशनल कॉस्ट (HDFC Bank Q2 Results)

इस तिमाही में बैंक का परिचालन व्यय पिछले साल से 9.7% बढ़कर 16,890 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के लिए लागत से आय अनुपात 40.6% रहा। 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में प्रावधान और आकस्मिकताएं 2,700 करोड़ रुपये थीं, जबकि 30 सितंबर, 2023 की तिमाही में यह 2,900 करोड़ रुपये थीं। कुल ऋण लागत अनुपात 0.43% था, जो पिछली तिमाही में 0.49% था।

Hindi News / Business / HDFC Bank Q2 Results: तीन महीने में प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने कमाया इतना मुनाफा, निवेशकों की होगी चांदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.