ये भी पढ़े:- Tim Cook की सैलरी में 18% बढ़ोतरी, 2024 में 643 करोड़ रुपए मिलती थी सैलरी, जानें कितनी हुई कमाई
गुकेश का शतरंज सफर, उपलब्धियों से भरा साल (Gukesh Dommaraju)
गुकेश ने अप्रैल 2024 में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर सबसे कम उम्र में यह खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद, उन्होंने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप (Gukesh Dommaraju) में डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि ने न केवल उन्हें शतरंज के शिखर पर पहुंचाया, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया।इनाम और उपहारों की बौछार
तमिलनाडु सरकार ने गुकेश (Gukesh Dommaraju) को विश्व चैंपियन बनने पर 5 करोड़ रुपये का इनाम दिया। इसके अलावा, उनकी स्कूल वेलमल विद्याालय ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने पर उन्हें मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास गाड़ी उपहार में दी है। ये पुरस्कार उनकी शतरंज यात्रा में मील के पत्थर साबित हुए।अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी से भी आगे शतरंज खिलाड़ी
गुकेश (Gukesh Dommaraju) की साल 2024 में हुई कमाई ने कई मायनों में लोगों का ध्यान खींचा है। दिलचस्प बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की वार्षिक सैलरी $4,00,000 (लगभग 3.37 करोड़ रुपये) है, जो शतरंज खिलाड़ियों की कमाई के सामने कमतर दिखती है। 2024 में दो खिलाड़ियों ने $10 लाख (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) से अधिक कमाए, जबकि छह खिलाड़ियों ने $4,00,000 (लगभग 3.37 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई की है।शतरंज खिलाड़ियों की आय
Chess.com की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में 17 खिलाड़ियों ने $1,00,000 से अधिक की पुरस्कार राशि जीती है। इस सूची में केवल दो महिलाएं थीं, जिनमें भारत की हम्पी कोनेरू भी शामिल हैं। भारत के प्रग्गनानंदा ने $2,02,136 कमाकर नौवां स्थान हासिल किया, जबकि अर्जुन एरिगैसी $1,19,767 की कमाई के साथ 15वें स्थान पर रहे।गुकेश और अन्य शीर्ष खिलाड़ी
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि 2024 में दो खिलाड़ियों ने $10 लाख से अधिक कमाए, जबकि छह खिलाड़ियों ने $4,00,000 से अधिक की कमाई की है। दिलचस्प बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की वार्षिक सैलरी $4,00,000 है, जो शीर्ष शतरंज खिलाड़ियों की कमाई के मुकाबले काफी कम है। ये भी पढ़े:- किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, किसान क्रेडिट कार्ड पर अब 5 लाख तक मिल सकता है उधार