कारोबार

GST कलेक्शन अगस्त माह में बीते वर्ष के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक, लगातार दूसरे माह 1 लाख करोड़ से ज्यादा

GST collection in August 2021: जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इससे एक वर्ष पहले इस अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है।

Sep 01, 2021 / 06:06 pm

Mohit Saxena

gst collection

GST collection in August 2021: अगस्त माह में देश में जीएसटी कलेक्शन (GST collection) रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बुधवार को जानकारी दी कि जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इससे एक वर्ष पहले इस अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जीएसटी कलेक्शन लगातार दूसरे माह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

जीएसटी रेवेन्यू अगस्त 2021 में

वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार अगस्त 2021 में सकल जीएसटी रेवेन्यू 1,12,020 करोड़ रुपये है। इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) के 20,522 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) के 26,605 करोड़ रुपये है। वहीं इंटीग्रेटेड जीएसटी के 56,247 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 26,884 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) के 8,646 करोड़ रुपये (माल के इम्पोर्ट पर जमा 646 करोड़ रुपये समेत)हैं। हालांकि,अगस्त में जुटाई गई ये राशि जुलाई 2021 के मुकाबले 1.16 लाख करोड़ रुपए कम है।

ये भी पढ़ें: Videocon case: वीडियोकॉन प्रमोटर्स की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश, हस्तांतरण पर पाबंदी लगाई

अगस्त 2020 में जीएसटी कलेक्शन

अगस्त 2021 में जीएसटी राजस्व, बीते वर्ष के इसी माह के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है। बीते साल यानी 2020 में जीएसटी का कलेक्शन अगस्त माह में करीब 86,449 करोड़ रुपये था। मंत्रालय के अनुसार जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये तक था। वहीं अगस्त 2019 के मुकाबले इस वर्ष अगस्त में कलेक्शन 14 प्रतिशत से ज्यादा रहा।

जून 2021 में एक लाख करोड़ से नीचे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लगातार नौ माह तक जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर जाने के बाद अचानक कलेक्शन कम हो गया। जून 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण एक लाख करोड़ रुपये से नीचे गा गया। वित्त मंत्रालय के अनुसार आने वाले माह में मजबूत जीएसटी राजस्व जारी रहने की संभावना बनी हुई है।

Hindi News / Business / GST कलेक्शन अगस्त माह में बीते वर्ष के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक, लगातार दूसरे माह 1 लाख करोड़ से ज्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.