कारोबार

PPF निवेशकों के लिए खुशखबरी! सरकार जल्‍द बढ़ा सकती है ब्‍याज दर

छोटे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) की ब्‍याज दरों में जल्‍द ही इजाफा हो सकता है। छोटी बचत योजनाओं पर सितंबर तक 9 तिमाहियों से लगातार ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Sep 13, 2022 / 03:44 pm

Shaitan Prajapat

कर्नाटक : चुनाव से पहले ही जब्ती 300 करोड़ रुपए के पार

यदि आपने सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ जैसी योजनाओं में निवेश किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ऐसी बचत योजना पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर में होने वाली बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है। इसमें पीपीएफ के साथ ही निवेशकों को अन्‍य छोटी बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है।


पिछली 9 तिमाहियों से स्थिर पब्लिक प्रॉविडेंट फंड पीपीएफ की ब्‍याज दरों में जल्‍द ही इजाफा होने की संभावना है। अभी पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी की ब्‍याज दर मिलता है। दरअसल, सरकारी प्रतिभूतियों पर ब्‍याज दरें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीपीएफ पर भी ब्‍याज दर बढ़ सकती है।


बता दें कि सरकारी प्रतिभूतियों पर वर्तमान में ब्‍याज दर 7.3 प्रतिशत है, जो पीपीएफ से ज्‍यादा है। जनवरी 2022 में प्रतिभूतियों पर ब्‍याज दर 6.5 फीसदी और जून में 7.6 प्रतिशत है। छोटी बचत योजनाओं पर सितंबर तक 9 तिमाहियों से लगातार ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत में होने वाले जा रही बैठक में इनकी ब्‍याज दरे बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें

SBI, BOB, PNB सहित ये बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन, जानें कितना है इंटरेस्ट




बताया जा रहा है कि पीपीएफ के साथ ही निवेशकों को अन्‍य छोटी बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसमें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सावधि जमा, पीपीएफ, वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना और सुकन्‍या समृद्धि योजना पर भी ब्‍याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें

कोटक महिंद्रा सहित इन 4 बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए अब कितना होगा लाभ

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / PPF निवेशकों के लिए खुशखबरी! सरकार जल्‍द बढ़ा सकती है ब्‍याज दर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.