वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जीएसटी राजस्व के आंकड़े पेश किए गए। इसके मुताबिक, मई माह के दौरान सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है।हालांकि, यह पिछले महीने की तुलना में 16.6 फीसदी कम भी है।
अप्रैल 2022 में हुआ था रिकार्ड जीएसटी संग्रह इससे पिछले महीने जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा अपने उच्चतम स्तर पर था। अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन में सरकार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अप्रैल में जीएसटी राजस्व लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं मार्च में जीएसटी राजस्व 1.42 लाख करोड़ रुपये था। जबकि फरवरी में यह 1.33 लाख करोड़ रुपये था। यहां बता दें कि मई 2022 में जीएसटी लागू होने के बाद से चौथी बार हुआ है, जबकि जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ के पार पहुंचा है।
लगातार तीसरे माह 1.40 लाख करोड़ इस तरह से GST लागू होने के बाद से चौथी बार है जब कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वहीं, मार्च 2022 से लगातार तीसरा महीना है और वित्त वर्ष में लगातार दूसरा माह है, जब जीएसटी कलेक्शन ने इस स्तर को पार किया है। आपको बता दें कि साल 2017 में जीएसटी लागू किया गया था।
राजस्थान में 54 प्रतिशत ग्रोथ, राष्ट्रीय ग्रोथ 44 प्रतिशत बात करें, राजस्थान की तो, राजस्थान में मई 2022 में जीएसटी संग्रह 3789 करोड़ रहा है जबकि ये पिछले साल मई 2021 में 2464 करोड़ था। इस तरह राजस्थान के जीएसटी कलेक्शन में 54 प्रतिशत की ग्रोथ है। बड़े राज्यों में सिर्फ राजस्थान है जिसमें राजस्थान से अधिस 60 प्रतिशत की ग्रोथ इस अवधि में जीएसटी कलेक्शन में हुई है।
राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो पूरे भारत में इस अवधि में करीब 44 प्रतिशत जीएसटी की ग्रोथ हुई है। इस तरह से राजस्थान में जीएसटी संग्रह में ग्रोथ राष्ट्रीय स्तर से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा है।