GOM ग्रुप ऑफ़ मिनिस्ट्रस की सिफारिशें (Good News)
GOM ने स्वास्थ्य बीमा को लेकर कई महत्वपूर्ण सिफारिशें की हैं, जिनमें से एक प्रमुख सिफारिश यह है कि यदि कोई व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लेता है, तो उसके प्रीमियम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस सिफारिश से सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें सुरक्षित बनाना है। ये भी पढ़े:- करवा चौथ से पहले सोने के दामों में बढ़ोतरी, चांदी के भाव भी उछले, जानें आज के ताजा रेट्स
स्वास्थ्य बीमा का महत्व (Health Insurance)
भारत में स्वास्थ्य बीमा की जरूरत पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है, खासकर कोविड-19 महामारी के बाद। लोगों को यह एहसास हुआ है कि बीमारियों के इलाज के लिए महंगे अस्पतालों में भर्ती होना एक बड़ी आर्थिक चुनौती हो सकती है। इस सिफारिश के जरिए सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य बीमा लें और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।आर्थिक सुरक्षा की दिशा में कदम (Health Insurance)
विशेषज्ञों का मानना है कि इस सिफारिश का लाभ मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा, जो अक्सर स्वास्थ्य बीमा की उच्च प्रीमियम दरों के कारण इसे खरीदने में हिचकिचाते हैं। टैक्स छूट मिलने से परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदना अधिक सस्ता और सुलभ होगा। इससे ना केवल चिकित्सा खर्च में कमी आएगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी बेहतर होगी। ये भी पढ़े:- HDFC Bank Q2 Results: तीन महीने में प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने कमाया इतना मुनाफा, निवेशकों की होगी चांदी