scriptGold Silver Price Today: चांदी 330 रुपए हुई महंगी, 10 ग्राम सोना 52 हजार के पार | gold silver price today check the latest rate city wise | Patrika News
कारोबार

Gold Silver Price Today: चांदी 330 रुपए हुई महंगी, 10 ग्राम सोना 52 हजार के पार

Gold Silver Price Today : देश में इन दिनों शादी-व‍िवाह का सीजन चल रहा है और इसमें सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव जारी है। भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को (30 मई, 2022) सोने-चांदी (Gold Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज सोना और चांदी की दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

May 30, 2022 / 10:19 am

Shaitan Prajapat

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today : सोना और चांदी की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को (30 मई, 2022) सोने-चांदी (Gold Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज सोना और चांदी की दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सोना 50 रुपए महंगा हुआ है। वहीं चांदी में 330 रुपए की तेजी आई है। आज 10 ग्राम सोना (Gold Price) 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,210.00 रुपए है। वहीं, दूसरी तरीफ एक किलो चांदी (Silver Price) 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,690.00 रुपए में बिक रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,020 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,470 रुपए में मिल रही है।

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 47,685 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 52,020 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,722 और 24 कैरेट सोना 52,110 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,703 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52,040 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,125 और 24 कैरेट 52,250 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

जानिए आपके शहर की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत


शहर का नाम22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 47,685 52,020
मुंबई
47,768 52,110
कोलकाता47,703 52,040
चेन्नई 47,896 52,250
बेंगलुरू 47,804 52,150
हैदराबाद 47,841 52,190
जयपुर 47,722 52,100
लखनऊ 47,777 52,120
भोपाल47,813 52,160

यह भी पढ़े- Bank Holidays : जून में इतने दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, ग्राहक पहले ही निपटा लें जरूरी काम


सोना उच्चतम स्तर से करीब 3,990 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 3,990 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़े- 1 जून से बदल जाएंगे ये बड़े 5 न‍ियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Hindi News / Business / Gold Silver Price Today: चांदी 330 रुपए हुई महंगी, 10 ग्राम सोना 52 हजार के पार

ट्रेंडिंग वीडियो