कारोबार

Gold Silver Price Today: 320 रूपए महंगी हुई चांदी, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को (25 अगस्त, 2021) सोने में मामूली तेजी दर्ज की है। वहीं चांदी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

Aug 25, 2021 / 11:16 am

Shaitan Prajapat

Indian Army Recruitment Rally 2021: Most of the candidates cherish a dream to become a soldier of his/her country. If you are also one, who wish to become a part of the Indian Army. There is a huge opportunity for you. Indian Army has come up with the Recruitment Rally across India. Every year, the Indian Army conducts recruitment rallies across India to recruit candidates for soldier posts including Soldier General Duty, Soldier Nursing Assistant, Soldier Clerk and Soldier Tradesman and Soldier Technical in different departments. Candidates who wish to be a part of the Indian Army have a golden opportunity to become a part of it. Candidates can go through this article and check the list of All India Army Recruitment Rally Schedule and appear for the same on the scheduled dates. The location wise schedule, eligibility criteria for the posts, physical criteria and all essential details are listed below.

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को (25 अगस्त, 2021) सोने में मामूली तेजी दर्ज की है। वहीं चांदी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 10 ग्राम सोना 0.06 प्रतिशत की बढ़ के साथ 48,820 रुपए पर है। वहीं चांदी की बात करें तो एक किलोग्राम चांदी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,090 रुपए है। एक दिन पहले सोमवार को सोने में 0.89 प्रतिशत और चांदी में 1.96 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी।

10 ग्राम सोने की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,596 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,650 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,669 और 24 कैरेट सोना 48,730 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,614 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,670 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,798 और 24 कैरेट 48,870 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।

 

 

शहर का नाम22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली44,59648,650
मुंबई44,66948,730
कोलकाता44,61448,670
चेन्नई44,79848,870
बेंगलुरू44,70648,770
हैदराबाद44,73348,800
जयपुर44,66048,720
लखनऊ44,67848,740
भोपाल44,71548,780

सोना उच्चतम स्तर से करीब 7,410 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 7,410 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें :— Petrol-Diesel Price Today : 7 दिन में 90 पैसे तक सस्ता हुआ डीजल, जानिए पेट्रोल में कितनी हुई कटौती

निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें

ऑनलाइन पेमेंट के लिए CVV से नहीं चलेगा काम, रखना होगा कार्ड नम्बर भी याद


हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

60,000 रुपए तक पहुंचेगा सोना
जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल के अंत तक सोना 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है।

Hindi News / Business / Gold Silver Price Today: 320 रूपए महंगी हुई चांदी, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.