कारोबार

Share Market: अमरीका में 41 सालों के उच्चतम स्तर पर महंगाई पहुंचने से सोने की कीमत में आया उछाल

Share Market: अमरीका में लगातार बढ़ती महंगाई पिछले 41 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जिससे इंटरनेशनल मार्केट और डोमेस्टिक मार्केट में सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है। मार्केट के जानकार सोने की बढ़ती कीमत को ब्रेक आउट बता रहे हैं।

Jun 12, 2022 / 11:15 am

Abhishek Kumar Tripathi

Share Market: Gold price jumped due to inflation reaching the highest level of 41 years in America

Share Market: अमरीका इस समय महंगाई की मार झेल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में मुद्रास्फीति की दर(महंगाई) पिछले 41 साल के उच्चतम स्तर 8.6% पहुंच गई है। इसके कारण मई महीने में वहां गैस, खाद्य पदार्थों के साथ अन्य वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। इसका असर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में भी देखने को मिल रहा है, जिसे मार्केट के जानकार ब्रेक आउट बता रहे हैं। वह इसकी कीमतों में आगे भी बढ़ोतरी देख रहे हैं, उन्होंने सोने की कीमत को लेकर इंटरनेशनल व डोमेस्टिक मार्केट में अपना टार्गेट बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में 1.21% (22.40 डॉलर) की तेजी देखने को मिली, जो 1875.20 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं डोमेस्टिक मार्केट के MCX पर अगस्त में डिलिवरी पर लिए हुए सोने की कीमत पर 1.32% (689) रुपए की तेजी देखने को मिली। पिछले ट्रेडिंग हफ्ते में सोना एक ही रेंज पर ऊपर नीचे होता रहा, लेकिन ट्रेडिंग हफ्ते आखिरी दिन इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

सोने में निवेश करना अच्छा विकल्प

IIFL सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने बताया कि शेयर मार्केट में सोने की कीमत ने ताजा ब्रेकआउट दिया है। अभी यह 1865 डॉलर के स्तर पर है, जिसके जल्दी ही 1900 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है। कम समय के लिए सोने में निवेश करना अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दुनिया भर में सोने के निवेशकों के डिप-वाइंग (गिरावट आने पर खरीदारी) की सलाह देता हूं।

हर गिरावट में करे खरीदारी

रेलिगेयर ब्रोकिंग की सुगंधा सचदेवा ने कहा कि आने वाले सप्ताह में सोने की कीमत में तेजी की संभावना है क्योंकि इसकी कीमतें 51,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह अब 52,200 रुपए से लेकर 52,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर की ओर बढ़ेगा। सोने में निवेश करने वाले हर गिरावट में खरीदारी कर सकते हैं।

चांदी की कीमत में अभी नहीं आएगी तेजी

चांदी की कीमत डोमेस्टिक मार्केट के MCX पर 509 रुपए तेजी के साथ 61,920 पर पहुंच गई है। मार्केट के जानकारी बता रहे हैं कि चांदी के लिए 60 हजार के स्तर पर मजबूत सपोर्ट हैं। वहीं यह अभी इसी के आस-पास ट्रेड करेगा। इसमें निवेश करने के लिए निवेशक निचले स्तरों पर खरीदारी कर सकते हैं।

Hindi News / Business / Share Market: अमरीका में 41 सालों के उच्चतम स्तर पर महंगाई पहुंचने से सोने की कीमत में आया उछाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.