कारोबार

Gold And Silver Price: 20 दिन में 2000 रु सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले जानिए नए कीमत

अगर आप सोने खरादने का मन बना रहे है तो आपके लिए अच्छा मौका है। भारतीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई है। वहीं सर्राफा बाजार में चांदी की चमक भी फीकी पड़ रही है।

Jun 21, 2021 / 09:26 am

Shaitan Prajapat

gold

नई दिल्ली। अगर आप सोने खरादने का मन बना रहे है तो आपके लिए अच्छा मौका है। भारतीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई है। वहीं सर्राफा बाजार में चांदी की चमक भी फीकी पड़ रही है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट (99.9%) सोने के भाव 46 हजार 220 रुपए है। वहीं चांदी की कीमत में कोई बदलाव न होने से आज चांदी की भाव 67,600 रुपए। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में जून के बीच 20 दिनों में 2000 रुपए तक की गिरावट आ चुकी है तो वहां सोना अपने उच्चतम भाव से 9000 रुपए तक सस्ता हो चुका है।

यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today: रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा पेट्रोल और डीजल, जानिए अपने शहर में तेल का भाव



आज के सोना-चांदी का भाव
विदेशों में पीली धातु में रही भारी गिरावट के दबाव में पिछले सप्ताह घरेलू स्तर पर भी सोना 4.40 प्रतिशत और चांदी 6.43 प्रतिशत की गिरावट में रही। सोना-चांदी का दाम में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के अनुसार, गोल्ड रेट में कमी आई है, वही चांदी की कीमत भी आज कम हुई है। आज यानी 21 जून, 2021 को 22 कैरट सोने के भाव 10 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया। वहीं 24 कैरट गोल्ड में भी 10 रुपये प्रति दस ग्राम में कमी दर्ज की गयी है। ऐसे में सोने की कीमत आज 46,220 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

यह भी पढ़ें

SBI और HDFC ग्राहक सावधान, 30 जून तक पैन-आधार लिंक नहीं किया तो होगी परेशानी



20 दिन में 2000 रु सस्ता हुआ सोना
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जून 2021 की ही बात करें तो जून में सोना करीब 2000 रुपए नीचे आया है। ये गिरावट सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को सोने की कीमत में नरम देखने को मिली। 1 जून स 20 जून तक सोना 2053 रुपए तक सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी की कीमत पिछले 20 दिनों में 3726 रुपए टूटी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोन की कीमत 47266 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 68687 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Hindi News / Business / Gold And Silver Price: 20 दिन में 2000 रु सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले जानिए नए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.