सीमेंट बिजनेस में कदम रखने का कारण बताते हुए गौतम अडानी ने कहा कि इस बिजनेस में हमारा प्रवेश ऐसे समय में हो रहा है जब भारत आधुनिक दुनिया में सबसे बड़ी आर्थिक वृद्धि के शिखर पर है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, लेकिन इसकी प्रति व्यक्ति खपत चीन के 1,600 किलोग्राम की तुलना में सिर्फ 250 किलोग्राम ही है।
सीमेंट बनाने की क्षमता 70 मिलियन टन से बढ़ाकर 140 मिलियन टन करने का अनुमान
गौतम अडानी ने कहा कि अभी सीमेंट बनाने की क्षमता 70 मिलियन टन है, जिसके अगले 5 साल में 140 मिलियन टन पहुंचने का अनुमान है। सीमेंट बिजनेस की मांग को देखते हुए इस बिजनेस में काफी मुनाफा है। उन्होंने कहा कि भारत साल 2050 तक 25 से 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जो विकास की विशाल संभावनाओं की ओर इशारा करता है।
गौतम अडानी ने कहा कि अभी सीमेंट बनाने की क्षमता 70 मिलियन टन है, जिसके अगले 5 साल में 140 मिलियन टन पहुंचने का अनुमान है। सीमेंट बिजनेस की मांग को देखते हुए इस बिजनेस में काफी मुनाफा है। उन्होंने कहा कि भारत साल 2050 तक 25 से 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जो विकास की विशाल संभावनाओं की ओर इशारा करता है।
गौतम अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट परिचालक है, जिसमें 25% यात्री यातायात और 40% हवाई माल ढुलाई बिजनेस शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने कई नए क्षेत्रों में अपना रास्ता खोजा है जिसमें डेटा सेंटर, सुपर ऐप, एयरोस्पेस और रक्षा, धातु और पेट्रोकेमिकल शामिल हैं।
इस साल की शुरुआत में ही अंबुजा सीमेंट और अडानी ग्रुप में समझौता हुआ था तभी से उतार चढ़ाव के साथ तेजी जारी है, लेकिन अधिग्रहण पूरा होने के बाद आज अंबुजा सीमेंट के शेयर में 9% से अधिक की तेजी देखी जा रही है। सुबह से ही इसमें अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अभी भी शेयर मार्केट में कारोबार जारी है, देखने वाली बात होगी की आज ये कितने प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होता है।