scriptअमीरों की लिस्ट में पिछड़े गौतम अडानी, अंबानी का ये है हाल, देंखे दुनिया के टॉप- 10 अमीरों की सूची | Gautam Adani is now 4th Richest Person in World jeff bezos at 3rd Billionaires list | Patrika News
कारोबार

अमीरों की लिस्ट में पिछड़े गौतम अडानी, अंबानी का ये है हाल, देंखे दुनिया के टॉप- 10 अमीरों की सूची

Bloomberg Billionaires Index: गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में एक स्थान और नीचे आ गए हैं। ब्लूमबर्ग की ओर से जारी लिस्ट में गौतम अडानी तीसरे से चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं मुकेश अंबानी टॉप टेन की लिस्ट में आठवें स्थान पर कायम हैं। देंखे दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट।
 

Jan 12, 2023 / 03:18 pm

Prabhanshu Ranjan

gautam_adani_mukesh_ambani.jpg

Gautam Adani is now 4th Richest Person in World jeff bezos at 3rd Billionaires list

Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में फेरबदल हुआ है। फेरबदल का असर भारत के बिजनेस टायकून गौतम अडानी पर पड़ा है। टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी एक स्थान नीचे खिसक गए है। पहले अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर हुआ करते थे लेकिन गुरुवार को ब्लूमबर्ग की ओर से जारी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 91.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है और यह ग‍िरकर 118 अरब डॉलर रह गई है। साल 2022 में अडानी की नेटवर्थ में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। सालाना आधार पर अडानी की नेटवर्थ में 2.44 अरब डॉलर की गिरावट आई है। देंखे दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट।


182 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट नंबर वन

गौतम अडानी को पीछे छोड़कर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर आ गए हैं। हालांकि दोनों में अंतर बहुत मामूली है। दोनों अरबपतियों के बीच संपत्ति में अंतर महज दशमलव के बाद के अंकों का ही है। लेकिन इस मामूली अंतर से ही गौतम अडानी तीसरे से चौथे नंबर पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में फ्रांस के ब‍िजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) 182 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर हैं। साल 2022 में उनकी संपत्‍त‍ि में 20 अबर डॉलर का जबरदस्‍त इजाफा हुआ है।


एलन मस्क दूसरे नंबर पर, नंबर वन से काफी पिछड़े


दुनिया के नंबर वन अमीर बर्नार्ड अरनॉल्ड के बाद दूसरे नंबर पर एलन मस्क हैं। ट्विटर और टेस्‍ला के माल‍िक एलन मस्क (Elon Musk) 132 अरब डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। हालांकि एलन मस्‍क संपत्‍त‍ि के मामले में बर्नार्ड अरनॉल्ट से काफी पीछे आ गए हैं। एलन मस्‍क की संपत्‍त‍ि में एक द‍िन पहले 2.78 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। लेक‍िन पूरे साल के दौरान मस्‍क की नेटवर्थ 4.84 अरब डॉलर नीचे आई है।

यह भी पढ़ें – एलन मस्क ने निजी संपत्ति गंवाने में बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए किसे हो रहा फायदा


जेफ बेजोस 118 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर

तीसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं। जेफ बेजोस 118 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर भारत और एशिया के नंबर वन अमीर गौतम अडानी हैं। हालांकि उनकी संपत्‍त‍ि में बुधवार को 2.44 अरब डॉलर की ग‍िरावट आई है। जिससे वो तीसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गए। सूची में अमरीका के बड़े इनवेस्टर वॉरेन बफेट 111 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर है।


टॉप सिक्स टू टेन में ये दिग्गज


टॉप फाइव के बाद छठे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स हैं। लैरी एलिसन 98 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं। इसके बाद आठवें नंबर पर भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी हैं। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 87.6 अरब डॉलर की है। मुकेश अंबानी के बाद नौवे नंबर पर लैरी पेज 85.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ है। जबकि दसवें नंबर पर स्टीव बाल्मर 84.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हैं।

यह भी पढ़ें – गौतम अडानी ने खुलासा, वह कैसे 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मौत के मुंह से बचे

Hindi News / Business / अमीरों की लिस्ट में पिछड़े गौतम अडानी, अंबानी का ये है हाल, देंखे दुनिया के टॉप- 10 अमीरों की सूची

ट्रेंडिंग वीडियो