दरअसल गौतम अडानी की नेटवर्ड में एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही 4 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ था। सके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 149 बिलियन डॉलर हो गई है। बीते कुछ समय से उनकी संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें – Global रेटिंग एजेंसियों ने उठाए थे कंपनियों के भारी कर्ज पर सवाल: अडानी समूह ने यूं किया मुंह बंद
इस साल गौतम अडानी की नेटवर्थ में हुआ 72 बिलियन डॉलर का इजाफा
एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की संपत्ति या नेटवर्थ में इस वर्ष रिकॉर्डतोड़ 72 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। जबकि आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो बीते पांच वर्षों में अडानी की संपत्ति में 140 अरब डॉलर की तेजी देखने को मिली है।
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा अडानी समूह के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी से प्राप्त होता है। इससे उन्होंने इसकी स्थापना की थी।
मार्च 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन में उनके पास 75 फीसदी भागीदारी है। वह अडानी टोटल गैस का लगभग 37 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र का 65 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी का 61 प्रतिशत के मालिक हैं।
गौतम अडानी को फॉर्ब्स ने जहां दूसरे स्थान पर बताया है, वहीं ब्लूमबर्ग की सूची में अब भी गौतम अडानी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
दूसरी ओर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स रहे अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ में बीते दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर कम हो गई है। इसके बाद बेजोस की कुल नेटवर्थ 150 अरब डॉलर हो गई है।
यह भी पढ़ें – अडानी-अंबानी की उल्टी चाल बना रही है मालामाल