हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के अशोक सूटा ने उम्र बढ़ने और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के अध्ययन के लिए अप्रैल 2021 में स्थापित चिकित्सा अनुसंधान ट्रस्ट को 600 करोड़ रुपए देने का वादा किया है। उन्होंने 200 करोड़ रुपए के खर्च के साथ SKAN- एजिंग और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के लिए वैज्ञानिक ज्ञान की शुरुआत की है , जिसे उन्होंने अब तीन गुना कर दिया है।
मलेशियाई-भारतीय व्यवसायी निजी इक्विटी फर्म क्रिएडोर के संस्थापक व सीईओ ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी पत्नी शांति कंडिया भी परोपकारी लोगों की इस लिस्ट में शामिल हैं, जो मलेशिया और भारत में क्रिएडर फाउंडेशन के माध्यम से मदद करते हैं। क्रिएडर फाउंडेशन को इन्होंने 2018 में स्थापित किया था।इस साल मई में मलेशियाई-भारतीय व्यवसायी ने पेराक राज्य में युनिवर्सिटी टुंकू अब्दुल रहमान कैंपर में एक शिक्षण अस्पताल बनाने में मदद करने के लिए 50 मिलियन मलेशियाई रिंगिट दान देने की घोषणा की है।
फोर्ब्स ने बताया है कि परोपकारियों की इस लिस्ट में व्यक्तिगत परोपकारियों को शामिल किया है, जो खुद दान करते हैं। इसमें निजी या कॉर्पोरेट में एक साथ कई लोगों का पैसा मिला कर दान करने वाले लोगों को शामिल नहीं किया गया है।