scriptफोर्ब्स एशिया के सबसे उदार परोपकारी लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी सहित 2 अन्य भारतीय | Gautam Adani among three Indian billionaires on Forbes Asia Heroes of Philanthropy list | Patrika News
कारोबार

फोर्ब्स एशिया के सबसे उदार परोपकारी लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी सहित 2 अन्य भारतीय

फोर्ब्स ने एशिया के सबसे उदार परोपकारी लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें तीन भारतीय अरबपति गौतम अडानी, HCL टेक्नोलॉजीज के शिव नादर, और हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के अशोक सूटा शामिल हैं।

Dec 06, 2022 / 03:15 pm

Abhishek Kumar Tripathi

gautam-adani-among-three-indian-billionaires-on-forbes-asia-heroes-of-philanthropy-list.jpg

Gautam Adani among three Indian billionaires on Forbes Asia Heroes of Philanthropy list

अरबपति गौतम अडानी भारत के सबसे उदार परोपकारी लोगों में से एक हैं। मंगलवार यानी आज फोर्ब्स ने एशिया के परोपकार लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में फोर्ब्स ने भारत में शीर्ष परोपकारियों में गौतम अडानी को पहले नंबर पर रखा है। वहीं HCL टेक्नोलॉजीज के शिव नादर को दूसरे और हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के अशोक सूटा को तीसरे नंबर पर रखा है। दरअसल गौतम अडानी ने इस साल जून में अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर 60,000 करोड़ रुपए दान दिए हैं, जिसके कारण उनको इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
वहीं अरबपति शिव नाडर ने पिछले कुछ दशकों में अपनी संपत्ति से लगभग 1 बिलियन अमरीकी डॉलर शिव नाडर फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कामों में लगाया है। पिछले 1 साल में नाडर ने 1161 करोड़ रुपए दान किए हैं।
बीमारियों के अध्ययन के लिए पैसा दे रहे हैं अशोक सूटा
हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के अशोक सूटा ने उम्र बढ़ने और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के अध्ययन के लिए अप्रैल 2021 में स्थापित चिकित्सा अनुसंधान ट्रस्ट को 600 करोड़ रुपए देने का वादा किया है। उन्होंने 200 करोड़ रुपए के खर्च के साथ SKAN- एजिंग और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के लिए वैज्ञानिक ज्ञान की शुरुआत की है , जिसे उन्होंने अब तीन गुना कर दिया है।
 
मलेशियाई-भारतीय व्यवसायी भी परोपकारी लोगों की लिस्ट में शामिल
मलेशियाई-भारतीय व्यवसायी निजी इक्विटी फर्म क्रिएडोर के संस्थापक व सीईओ ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी पत्नी शांति कंडिया भी परोपकारी लोगों की इस लिस्ट में शामिल हैं, जो मलेशिया और भारत में क्रिएडर फाउंडेशन के माध्यम से मदद करते हैं। क्रिएडर फाउंडेशन को इन्होंने 2018 में स्थापित किया था।इस साल मई में मलेशियाई-भारतीय व्यवसायी ने पेराक राज्य में युनिवर्सिटी टुंकू अब्दुल रहमान कैंपर में एक शिक्षण अस्पताल बनाने में मदद करने के लिए 50 मिलियन मलेशियाई रिंगिट दान देने की घोषणा की है।
कॉर्पोरेट परोपकारियों को फोर्ब्स ने अपनी लिस्ट में नहीं किया शामिल
फोर्ब्स ने बताया है कि परोपकारियों की इस लिस्ट में व्यक्तिगत परोपकारियों को शामिल किया है, जो खुद दान करते हैं। इसमें निजी या कॉर्पोरेट में एक साथ कई लोगों का पैसा मिला कर दान करने वाले लोगों को शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें

सीमेंट बनाने की क्षमता बढ़ाते हुए सबसे ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं अडानी, अधिग्रहण के बाद आज अंबुजा सीमेंट के शेयर में 9.14% तेजी

 

Hindi News / Business / फोर्ब्स एशिया के सबसे उदार परोपकारी लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी सहित 2 अन्य भारतीय

ट्रेंडिंग वीडियो