अब लाभार्थी 30 सितंबर तक फ्री राशन का फायदा उठा सकते है। यानि लाभार्थियों को सितंबर महीने तक राशन के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। हालांकि सितंबर महीने के बाद सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के तहत ही राशन योजना का लाभ हितग्राही ले सकेंगे। बता दें कि पहले खबर आई थी कि सरकारी राशन की सुविधा को अगस्त महीने में ही बंद कर दिया जाएगा। सरकार ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।
टेक होम राशन गड़बड़ी : आंगनबाड़ी में जो पंजीकृत नहीं उनके नाम से भी बांटा राशन
सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन को उचित दर विक्रेता दुकान से लिया जा सकता है। पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। मोबाइल ओटीपी के माध्यम से वितरण उपलब्ध कराया जाता है। कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
अब राशन दुकानों पर सिर्फ 2 रुपए में मिलेगा 1 GB डाटा
कार्डधारकों में वितरित की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं की मात्रा का विवरण इस प्रकार है।
अन्त्योदय राशनकार्ड धारक को
– गेहूं 14 किग्रा प्रति कार्ड, 2 रुपए प्रति किग्रा
– चावल 21 किग्रा प्रति कार्ड 3 रुपए प्रति किग्रा
– साबुत चना 1 किग्रा निःशुल्क
– नमक 1 किग्रा निःशुल्क
– रिफाईण्ड 1 किग्रा निःशुल्क
– गेहूं 2 किग्रा प्रति यूनिट 2 रू प्रति किग्रा
– चावल 3 रू प्रति किग्रा प्रति यूनिट
– साबुत चना 1 किग्रा निःशुल्क
– नमक 01 किग्रा निःशुल्क
– रिफाईड 01 किग्रा निःशुल्क