scriptFPI: विदेशी निवेशकों ने फिर जताया बाजार पर भरोसा, 5 दिनों में कर दिया 1210 करोड़ इन्वेस्ट | FPI expressed confidence again invested 1210 crores in 5 days | Patrika News
कारोबार

FPI: विदेशी निवेशकों ने फिर जताया बाजार पर भरोसा, 5 दिनों में कर दिया 1210 करोड़ इन्वेस्ट

 
2 से 6 अगस्त के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 975 करोड़ रुपए और बांड बाजार में 235 करोड़ रुपए का निवेश किया।

Aug 09, 2021 / 12:11 am

Dhirendra

fpi in staco market

FPI in Indian Share Market

नई दिल्ली। जुलाई विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से अपना पैसा निकालने में लगे थे, लेकिन अगस्त के पहले छह कारोबारी दिनों में से विगत पांच दिनों में फिर से भरोसा जताया है। पिछले पांच दिनों में फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों ( FPI ) ने भारतीय बाजारों में 1,210 करोड़ रुपए निवेश कर दिखाया है। ताजा आंकडों के मुताबिक दो से छह अगस्त के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 975 करोड़ रुपए का निवेश किया है। वहीं लोन या बांड बाजार में 235 करोड़ रुपए का निवेश किया। यानि विदेशी निवेशकों ने कुल 1,210 करोड़ रुपए का निवेश अगस्त के पहले कारोबारी सप्ताह में किया। ध्यान रखने की बात यह है कि जुलाई में एफपीआई ने 7,273 करोड़ रुपए बाजार से निकाल लिए थे।
यह भी पढ़ें

FD: यस बैंक ने ब्याज दरों में किया बदलाव, इन बैंकों से दे रहा है ज्‍यादा रिटर्न

विदेशी निवेशकों के इस रुख पर मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इन आंकड़ों से अभी रुख में बदलाव के कोई संकेत नहीं मिलता। ऊंचे मूल्यांकन, तेल कीमतों में तेजी और डॉलर में मजबूती की वजह से विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों से दूरी बना रहे हैं। हालांकि, शेयर बाजार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है। ऐसे में एफपीआई नियमित अंतराल पर मुनाफा भी काट रहे हैं।
यह भी पढ़ें

SEBI: 94 नए मामलों की जांच की शुरू, 2020-21 में 43.6% मामले कीमतों से छेड़छाड़ के

दूसरी ओर जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ स्ट्रेटजिस्ट वीके विजय कुमार का कहना है कि एफपीआई के लौटने से बड़ी कंपनियों के शेयरों की मांग बढ़ी है। जबकि कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान के मुताबिक बाजार पीएमआई में सुधार, सीएमआईई सर्वे में बेरोजगारी दर में कमी तथा जीएसटी संग्रह में सुधार से उत्साहित है। ये बात अलग है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर वैश्विक बाजारों में चिंता का माहौल है।

Hindi News / Business / FPI: विदेशी निवेशकों ने फिर जताया बाजार पर भरोसा, 5 दिनों में कर दिया 1210 करोड़ इन्वेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो